27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कर्मचारियों की महिलाओं पर गंदी नजर, एक साथ दो कैस ने किया हैरान

सरकारी कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। यह जिले में साफ नजर आ रहा है, एक साथ आए दो मामलों में जहां एक कर्मचारी को आईलवयू बोलना भारी पड़ गया, वहीं दूसरे मामले में एक पुलिस कर्मचारी ने तो सारी हदें पार करते हुए महिला के यहां तोडफ़ोड़ भी कर डाली।

2 min read
Google source verification
govt.jpg

गुना. यातायात पुलिस में पदस्थ एक आरक्षक को युवती को परेशान करना महंगा पड़ा। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के संज्ञान में मामला आने पर न सिर्फ आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया, बल्कि आरक्षक के विरुद्ध महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्रवार को शहर की युवती द्वारा पिता के साथ एसपी मिश्रा के समक्ष उपस्थित होकर जिले के यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक परमजीत सिंह सोढी के विरुद्ध शिकायत की थी।

युवती के अनुसार उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है। रास्ते में या उसके आफिस में या फिर उसके घर पर आकर आए दिन परेशान किया जाता है। 8 दिसंबर की रात आरक्षक घर पर आया और दरवाजा बंद होने पर घर का दरवाजा तोड़कर घर में अंदर घुस आया। गाली गलौज कर डराने धमकाने लगा। एक अन्य व्यक्ति भी आया था, जो घर के बाहर खड़ा था। 16 दिसंबर की रात को भी आरक्षक ने घर पर गालियां दी। 17 दिसंबर को दोपहर में आरक्षक ने युवती के आफिस आकर परेशान किया। आरक्षक सोढी द्वारा परेशान करने, डराने धमकाने, तोडफ़ोड़ करने के फोटो वीडियो भी युवती और उसके परिवार वालों के पास होना बताए। एसपी ने युवती की शिकायत को गंभीरता से सुनकर और समझकर तत्काल एक्शन लेते हुए आरक्षक को निलंबित कर सीएसपी आकाश अमलकर को त्वरित जांच करने के निर्देश दिए। सोढी सहित एक अज्ञात पर विरुद्ध महिला थाना में धारा ३54, ३54 डी, 294, 447, ३4 भादवि के तहत केस दर्ज कर किया गया। अन्य विभागीय कार्यवाही भी अभी प्रचलन में है।

एमपी में जमने लगी बर्फ, ये सावधानियां रखना बहुत जरूरी, फोटो में देखें हालात

महिलाकर्मी को आइ-लव-यू का मैसेज भेजा, लेखापाल पर केस

बमौरी थाना पुलिस ने बीईओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल अजय सक्सेना के खिलाफ महिला कर्मचारी की शिकायत पर ३54 क की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सक्सेना पर आरोप हैं कि उन्होंने फरियादी शिक्षिका के मोबाइल पर आई लव यू के मैसेज भेजे और उनको बुरी नीयत से देखता था। सक्सेना को निलंबन किए जाने का प्रस्ताव ग्वालियर संयुक्त संचालक शिक्षा के यहां भेजा है। आज-कल में उनका निलंबन होने की उम्मीद है।

अब मलबरी सिल्क पर उकेरेंगे चंदेरी किला और बादल महल के चित्र

ये है मामला:

बमौरी बीईओ कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मचारी को कुछ दिन से इसी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल अजय सक्सेना द्वारा परेशान किया जा रहा था। इसी बीच उक्त महिला कर्मचारी के मोबाइल पर लेखापाल ने अपने मोबाइल नम्बर 98 26 6 08 8 56 से आई लव यू का मैसेज भेजा। उसने ऐसा मैसेज भेजने से मना किया। लेखापाल इससे पूर्व उक्त महिला कर्मचारी को बुरी नीयत से देखता था। इसकी शिकायत करने पर उसने महिला कर्मचारी को धमकाया कि मेरी बात नहीं मानी तो आपकी बसी-बसाई जिन्दगी खराब हो जाएगी। सक्सेना के न मानने पर महिला ने इसकी शिकायत कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए और डीईओ चन्द्रशेखर सिसौदिया को की। कलेक्टर ने इस मामले में एफआईआर कराने के निर्देश दिए।

बमौरी पुलिस थाने ने महिला कर्मचारी की शिकायत पर लेखापाल अजय सक्सेना के खिलाफ धारा ३54 क और ३54 ख के तहत मामला पंजीबद्ध किया। आंतरिक परिवाद समिति भी बनी। उधर कार्यस्थल पर महिलाओं को प्रताडऩा-यौन उत्पीडऩ जैसे मामलों की रोकथाम को लेकर आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया।