
bjp president amit shah guna road show live
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी सिलसिले में ग्वालियर, शिवपुरी और गुना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा है। वे शिवपुरी में कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गुना पहुंचगए हैं।
LIVE UPDATES
3.42 PM
सदर बाजार पहुंचा शाह का काफिला। चारों तरफ भीड़।
3.30 PM
अमित शाह का काफिला हाट रोड पहुंचा। उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, सहस्त्रबुद्धे, प्रभात झा भी मौजूद थे। सभी को हाथ हिलाकर कर रहे हैं अभिवादन।
3.20 PM
-जगह-जगह अमित शाह पर की जा रही है फूलों की बौछार।
-शंख की ध्वनि से किया स्वागत
-अमित शाह का रोड शो शुरू।
-गफलत में आए भाजपा कार्यकर्ता। अमित शाह की जीप समझकर एसपी के वाहन पर बरसाए फूल।
-अमित शाह के पहुंचने की सूचना।
-एसपी सहित सुरक्षा बल पहुंच
2.15 PM
-शाह के विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात।
-अमित शाह के 2.30 बजे गुना पहुंचने की संभावना।
-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह थोड़ी देर में गुना पहुंचने वाले हैं।
-बैनर और झंडों से पट गई गुना शहर की सड़कें।
गुना में जोरशोर से हुई तैयारियां
गुना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को लेकर दो दिनों से तैयारियां चल रही थी। गुना शहर झंडों और बैनरों से पट गया। यहां आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी सामने आया, तो प्रशासन ने शहर से भाजपा के झंडे और बैनर हटा दिए, लेकिन बाद में फिर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने झंडे लगा दिए।
ग्वालियर में हुई अगवानी
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह थोड़ी देर पहले ग्वालियर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वे शिवपुरी में पालक संयोजक सम्मेलन में संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे वे गुना के लिए रवाना हो जाएंगे।
गुना में होगा रोड शो
पार्टी अध्यक्ष का यह पहला दौरा है। अमित शाह यहां रोड शो करेंगे। दोनों ही क्षेत्रों को कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र भी है। बीजेपी कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के लिए यह बड़ा रोड शो करने जा रही है।
यह है दौरा कार्यक्रम
-मंगलवार सुबह 22 बजे विमान से ग्वालियर आगमन।
-हेलिकॉप्टर से शिवपुरी आगमन।
-शिवपुरी में तात्या टोपे स्मारक पर माल्यार्पण।
-पोलोग्राउंड में ग्वालियर-चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन।
-2.30 बजे गुना के लिए रवाना होंगे।
-गुना में रोड शो के बाद शाम को ग्वालियर प्रस्थान।
-फूलबाग में रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
-राजमाता सिंधिया की छत्री पर भी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
-शाम 7.30 बजे से युवा सम्मेलन में संबोधन।
Updated on:
09 Oct 2018 04:05 pm
Published on:
09 Oct 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
