
आयुष विभाग द्वारा पहली बार लगाया गया ऐसा स्वास्थ्य मेला
गुना . राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशानुसार जिला आयुष कार्यालय गुना के तत्वाधान में रविवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के अवसर पर स्थानीय पवन श्री मांगलिक भवन में निशुल्क आयुष मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति, पंचकर्म पद्धति, अग्निकर्म तथा जलोका पद्धति से लोगों को उपचार दिया गया। मेले में आने वाले 189 बच्चों को स्वर्णप्राशन करवाया गया । मेले में आने वाले लाभार्थियों को निशुल्क 200 औषधि पौधों का वितरण किया गया। साथ ही मेले मे आने वाले लोगों को आयुष काढा देकर उन्हें इसके फायदे बताए गए।
जिला आयुष अधिकारी डॉ जीके धाकड़ ने पत्रिका को बताया कि मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। जिसमें 1231 रोगियों ने आयुर्वैदिक एवं 624 रोगियों ने होम्योपैथिक इस प्रकार कुल 1855 रोगियों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया । शिविर में जनसामान्य को स्थानीय औषधि पौधों के उपयोग की जानकारी प्रदर्शनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई । शिविर में आए हुए लाभार्थियों एवं अतिथियों को विभागीय योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। साथ ही विभिन्न रोगों में उपयोगी योगसानो का एलईडी के माध्यम से बताया गया।
शिविर मे आए लाभार्थियों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श के लिए ग्रामीणों को आयुष क्यौर एप डाउनलोड करवाया गया। शिविर में मुख्यत: चर्म रोग, श्वास, मधुमेह, स्त्रीरोग, उदर रोग, वात रोग, कास, प्रतिश्याय, रक्ताल्पता, बालरोग की चिकित्सा के साथ-साथ रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्ब एवं त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया । मेले मे डॉ केएस गनावे, डॉ सोनू रघुवंशी, डॉ अंकेश अग्रवाल, डॉ विजय वर्मा, डॉ अनूप सोनी, डॉ आकांक्षा गुप्ता, डॉ नीरज मीना, डॉ जयराम यादव, डॉ पर्वत धाकड़, डॉ ज्योति रघुवंशी, डॉ मानवेंद्र धोहरे, डॉ राहुल श्रीवास्तव, डॉ गौरव रघुवंशी, डॉ नीलम जाटव, डॉ नीरज यादव, डॉ सुभाष एवं आयुष विभाग के सभी कर्मचारियों ने सेवाएं प्रदान की।
इससे पहले मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक गुना गोपीलाल जाटव, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय एवं सचिन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य संतोष धाकड़, रवींद्र भाटी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा श्रवण धाकड़ ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद स्थानीय जिला प्रशासन की परम्परा अनुसार अतिथियों ने कन्या पूजन किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
-
क्या है स्वर्णप्राशन संस्कार
बच्चों को किए जाने वाले 16 संस्कारों में से एक संस्कार स्वर्णप्राशन संस्कार है। जिसका वर्णन आयुर्वेद के बालरोग ग्रंथ कश्यप संहिता में महर्षि कश्यप ने किया है। स्वर्ण प्राशन बच्चों की बुद्धि तेज करता है। एकाग्रता को बढ़ाता है। भूख तथा पाचन शक्ति बढ़ाता है। स्मरण शक्ति, बल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है। सिसे बार-बार होने वाली सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियों से बच्चा सुरक्षित रहता है। कुल मिलाकर बच्चों के संपूर्ण विकास में सहायक है। यह जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए कराया जाता है।
Published on:
26 Dec 2022 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
