1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुना लोकसभा सीट पर 67.69 प्रतिशत मतदान , यहां देखें हर पल की खबर LIVE

गुना लोकसभा से जुड़ी हर खबर पढ़ें यहां...

4 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

May 12, 2019

guna live election 2019

गुना लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, यहां देखें हर पल की खबर LIVE

गुना। लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू गया है। इसी के तहत मध्यप्रदेश के तीसरे चरण आज रविवार 12 मई को 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसी के साथ 2019 के लोकसभा चुनावों में 2014 की आंधी में भी नहीं उखड़ने वाली गुना लोकसभा सीट में भी आज ही के दिन चुनाव है।


मध्यप्रदेश में कांग्रेस की प्रमुख सीटों में से एक इस गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं, वहीं भाजपा ने यहां से सिंधिया के मुकाबले पूराने कांग्रेस व सिंधिया के ही खास रहे केपी यादव को मुकाबले में उतारा है, जो प‍िछले उपचुनाव में अपनी अनदेखी से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आ गए थे। इस सीट पर असली मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है।

live updates ...

09 : 00 pm गुना लोकसभा सीट पर 67.69 प्रतिशत मतदान

06 : 01 pm गुना लोकसभा में शाम 6 बजे तक 65 . 24 प्रतिशत मतदान हुआ

05 : 01 pm गुना लोकसभा में शाम 5 बजे तक 64. 62 प्रतिशत मतदान हुआ

04: 00 pm गुना शहर के मतदान केन्द्र क्रमाक 92 पर व्हीलचेयर उपलब्ध न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता नरेन्द्र सोनवार,नरेश कुशवाह निकित सोनवार भूपेन्द्र लोधा ने एक-एक मत की कीमत समझ कर मतदान केन्द्र तक 65 वर्षीय दिव्यांग शचन्दाबाई कुशवाह को कुर्सी पर बैठाकर मतदान तक ले आए। शचन्दाबाई कुशवाह दोनो पैरो से दिव्यांग हैं

03 : 00 pm गुना में दोपहर 3 बजे तक 59.55 % मतदान हुआ


02 : 20 pm
गुना शहर में मतदान केंद्र क्रमांक 112 मोदी चिल्ड्रन स्कूल की ईवीएम दोपहर 1:15 बजे खराब हुई जिस को बदलने के लिए तहसीलदार सेक्टर मजिस्ट्रेट सेक्टर अधिकारी पहुंचे और पूरा का पूरा यूनिट बदला। दोपहर 1:15 बजे से वोटिंग रुकी हुई है 1 घंटे से भी ज्यादा समय बीत गया है जिसके कारण मतदाता परेशान हैं और वापस लौटने की बात कर रहे हैं।

02 : 00 pm गुना में दोपहर 2 बजे तक 49 % मतदान हुआ

01 : 50 pm बमोरी विधानसभा के तहत फतेहगढ़ के गणेशपुरा मतदान केंद्र पर भाजपा के एजेंट ने कांग्रेसी एजेंट पर लगाया मारपीट करने के आरोप, थाने में की शिकायत

01 : 30 pm गुना लोकसभा में दोपहर 1 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान। सबसे अधिक मुंगावली विधानसभा में डाले वोट गए वोट। इस विधानसभर में लगभग 53% लोगों ने मतदान किया। गुना विधानसभा में भी 45% लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

01 : 00 pm गुना लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 48 .06 प्रतिशत हुआ मतदान

12 : 50 pm कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालने के बाद गुना पहुंचे। और मतदान केंद्रों का ले रहे हैं जायजा।

11 : 10 am गुना लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 33.64 प्रतिशत हुआ मतदान

10: 20 am सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मतदान तो चल रहा है लेकिन मतदान की गति धीमी है उन्होंने कहा कि मैंने कहा भी है कि आज ज्यादा शादियां है इसलिए मतदान जल्दी-जल्दी करवाया जाए ताकि मतदान के बाद लोग अपनी दिनचर्या में लग सके।

10 : 10 am प्रियदर्शनी बोली आज मदर्स डे है अच्छा दिन है लोग वोट करने आए

10: 00 am सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी पत्नी प्रियदर्शिनी ने डाला वोट

9: 57 am गुना से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट

9: 56 am गुना से भाजपा प्रत्याशी केपी यादव वोट डालने के लिए पत्नी के साथ लाइन में लगे

9: 30 am गुना लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 15.97 प्रतिशत हुआ मतदान

9: 21 am सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की कतार। कोलू पुरा में बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाता।

9: 16 am मध्य प्रदेश शासन के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने डाला अपना वोट केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने का जताया भरोसा

8: 50 am कलेक्टर भास्कर लक्षकार और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने किया मतदान

सुबह 6.57 बजे:कुछ मतदान केंद्रों पर एक्का दुक्का लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं। लेकिन अभी मतदान का समय नहीं होने से उन्हें मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। बताया जाता है कि कुछ केंद्रों पद मतदानकर्मी मशीनों को लगा रहे हैं। इसी के कारण इन्हें बाहर ही रोक दिया गया है।

सुबह 7 बजे:गुना के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली। मतदान करने बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने वोट का प्रयोग करने के लिए पहुंची।

अधिकांश सड़कों में सन्नाटा...
वहीं इससे पहले करीब 6.40 बजे तक सड़कें सुनसान पड़ी हुई थी, हां काफी जगह पुलिस बल अवश्य तैनात दिखा। इसके बाद करीब 6.45 के आसपास से कुछ लोग मतदान के लिए घरों से बाहर आते दिखे, लेकिन इनकी संख्या भी काफी कम ही देखने को मिली।

माना जा रहा है कि अभी कुछ देर बात मतदान शुरू होते ही लोग घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचेंगे। जिसके चलते मतदान केंद्रों पर दोपहर में होने वाली गर्मी को देखते हुए सुबह 10 बजे तक व शाम को ज्यादा मतदान होने की संभावना जताई जा रही है।

गुना-शिवपुरी संसदीय सीट का इतिहास...
मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर अब तक सिंधिया घराने का कब्जा रहा है। पहले यहां से राजमाता विजयाराजे सिंधिया, फिर माधवराव सिंधिया और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2014 के चुनाव में यहां से सिंधिया के जीत का अंतर कम रहा था। इस सीट से सिंधिया की छवि 'महाराजा' वाली रही है।

1999 से ही यह सीट भाजपा से दूर है। 1989 से 1999 तक यहां भाजपा के टिकट से राजमाता विजयाराजे सिंधिया काबिज रहीं, उसके बाद माधवराव सिंधिया फिर उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट पर काबिज हैं।

2001 में सांसद माधवराव सिंधिया की एक दुर्घटना में हुई मौत के बाद से उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट पर आ गए थे। हर बार चुनाव में उनके हाथों पराजय के बाद भाजपा नया प्रयोग करने का प्रयास करती है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है।

कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट सहित सात मंत्री चुनावी प्रचार कर रहे हैं वहीँ, भाजपा के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान संभाल रहे है।

जानिये मतदाता प्रतिशत...
इस सीट के 75 प्रतिशत मतदाता शहरी और 25 प्रतिशत ग्रामीण हैं।