31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुना पुलिस अब होगी 24 घंटे आपके मोबाइल पर, गुना पुलिस स्मार्ट सैफ्टी 24×7 मोबाइल एप लॉन्च

गुना पुलिस स्मार्ट सैफ्टी 24x7 मोबाइल एप घर बैठे दर्ज करा सकेंगे अपनी ई- एफआईआर

5 min read
Google source verification

गुना

image

Praveen Mishra

Feb 28, 2022

गुना पुलिस अब होगी 24 घंटे आपके मोबाइल पर,  गुना पुलिस स्मार्ट सैफ्टी 24x7 मोबाइल एप लॉन्च

गुना पुलिस अब होगी 24 घंटे आपके मोबाइल पर, गुना पुलिस स्मार्ट सैफ्टी 24x7 मोबाइल एप लॉन्च

गुना। गुना जिला वासियों के लिए अच्छी खबर है कि वे अब घर बैठे प्रताडि़त करने, मारपीट के शिकार होने या ठगे जाने की शिकायत गुना पुलिस स्मार्ट सैफ्टी 24 x7 सात मोबाइल एप्लीकेशन एप पर की जा सकती है। गुना पुलिस द्वारा तैयार किये गये इस मोबाइल एप का ग्वालियर रेंज के नवागत पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय गुना मे आयोजित कार्यक्रम में उक्त मोबाइल एपलीकेशन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा गुना पुलिस स्मार्ट सैफ्टी 24 x7" मोबाइल एप के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि यह एप आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये तैयार किया गया है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । जिसमे महिला सुरक्षा के लिये तैयार किये गये फीचर पर महिला संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उस पर शिकायतकर्ता महिला की लोकेशन भी दिखाई देगी जिससे महिला द्वारा शिकायत करने पर तत्काल पुलिस टीम लोकेशन पर पहुंच जावेगी तथा आमजन की अन्य विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु इसमें 22 विकल्प रहेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि यह ऐप जनता के लिए उपयोगी है, मेरा मानना है कि पुलिस इस एप के जरिए जनता को अच्छी सेवा उपलब्ध कराएगी। आईजी अनिल शर्मा ने इस कार्यक्रम में कहा कि आज के समय में इन्फोरमेशन बहुत जरूरी है,इसके जरिए जो भी जानकारी मिलेगी उतने ही हम मजबूत होंगे। पुलिस सेवा देने में तत्पर रहेगी। बेहतर सेवा देते रहें इसका हमें प्रयास करना चाहिए, कालांतर में यह ऐप केवल एप बनकर न रह जाए। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में आईजी का एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने एवं कलेक्टर का प्रभारी एएसपी बीपी तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। एसपी के इस नवाचार के जरिए तैयार किए गए मोबाइल एप्लीकेशन एप का डेमो साइबर सेल के मसीह खान ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल साहू ने किया।


वूमेन सेफ्टी- यह सेवा महिलायों के साथ हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु उपलब्ध कराई गई है । कोई भी व्यक्ति महिलायों से संबंधित अपराधों की सूचना इस विकल्प पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर दे सकता है, जिस पर शिकायतकर्ता की लाइव लोकेशन भी प्राप्त होगी ।
2. सीनियर सिटीजन - यह सेवा बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता हेतु उपलब्ध है, कोई भी नागरिक इस विकल्प पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर कॉल करके बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ हो रहे अपराधों एवं अन्य सहायता (मेडीकल हेल्प आदि) प्राप्त करने की सूचना दे सकता है ।
3. साइबर सिक्यूरिटी - यह विकल्प सायवर अपराधों की रोकथाम हेतु तैयार किया गया है । किसी भी व्यक्ति के साथ सायवर से संबंधित अपराध घटित होता है तो इसकी सूचना इस विकल्प पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर कॉल करके दे सकता है ।
साइबर हेल्पलाईन नम्बर- 7587644935 - यह सुविधा स्थानीय स्तर पर प्रारंभ की गई है काल करने के उपरांत आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते ही हमारे कंट्रोल रुम का तत्काल बैंक, वालेट जैसे फोन पे, पे-टीएम, गूगल पे, इत्यादि के नोडल अधिकारी से संपर्क कर राशि को फ्रीज कराने एवं अन्य सायबर संबंधी मदद के लिये कार्य करता है ।


4. एसओएस नम्बरस- इस विकल्प पर आपातकालीन सेवाओं के नंबर उपलब्ध है । इस विकल्प पर जाकर कोई भी नागरिक आपातकालीन स्थिति मे कॉल कर सकता है ।
5.सीके्रट इन्फोरमेशन- इस विकल्प पर कोई भी व्यक्ति अपना नाम गोपनीय रखकर किसी भी अपराध की सूचना लिखित रुप में दे सकता है ।
6. कम्पलेन्ट - इस विकल्प पर कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कर सकता है ।
7.मिसिंग मोबाइल - यदि आपका मोबाइल गुम हो जाता है तो अब आपको जगह जगह शिकायत करने की आवश्यकता नहीं है बस अपने ही घर से बैठे बैठे मोबाइल के माध्यम से गुम मोबाइल की शिकायत दर्ज कर सकते है ।
8. मोस्ट वान्टेड - इस सेवा में इनामी बदमाशों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के रिकार्ड की सूची फोटो सहित दर्ज है जिस किसी व्यक्ति को इन वदमाशों की जानकारी मिलती है, तो इसकी सूचना संबंधित थानों को दे सकते है ।
9. टेलीफोन डायरेक्टरी - इस सेवा में गुना जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के मोबाइल नम्बरों की सूची उनके नाम सहित उपलब्ध कराई गई है ।
10. पुलिस स्टेशन- इस सेवा के माध्यम से गुना जिले के समस्त थानों के एवं थाना प्रभारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए है साथ ही आपके स्थान से नजदीकी थाने पर जाने की लोकेशन गूगल मेप पर दर्ज है । आप गेट डायरेक्शन के माध्यम से बिना किसी से रास्ता पूछे थाने पर जा सकते है ।

11. लॉस्ट प्रोपर्टी- इस सेवा के माध्यम से नागरिकों द्वारा गुना क्षेत्राधिकार में खोई हुई संपत्ति का पंजीकरण किया जा सकता है। जैसे- मोबाइल, एटीएम कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज, ड्राइविंग लायसेंस एवं अन्य महत्वपुर्ण दस्तावेज आदि ।
12. ई-एफआईआर-इस सेवा के माध्यम से कोई भी व्यक्ति एक लाख रूपये तक के संपत्ति संबंधी अपराध से संबंधित अपनी एफआईआर स्वंय पंजीकृत कर सकता है ।
13. टेनांट/पीजी इन्फोरमेशन - इस सेवा के माध्यम से नागरिकों द्वारा गुना जिले के क्षेत्राधिकार में उनके मकान में निवासरत किरायेदारों की जानकारी पुलिस थाने में उपलब्ध कराने हेतु प्रेषित की जा सकती है ।
14. केरेक्टर वेलीडेशन - इस सेवा के माध्यम से नागरिकों द्वारा गुना जिले के क्षेत्राधिकार में उनके निवास से संबंधित थाने मे चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया जा सकता है । चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र जारी होने की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की अद्दतन स्थति की जानकारी आवेदक को मोबाइल पर एस.एम.एस. से दी जा रही है ।
15 -अरेस्ट परर्सन - इस सेवा के माध्यम से म.प्र. क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत समस्त थानो में गिरफ्तारशुदा व्यक्ति का विवरण गिरफ्तारी से चौवीस घंटे तक प्राप्त किया जा सकता है ।
16. सी एफआईआर- इस सेवा के माध्यम से म.प्र. क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत समस्त थानों में पंजीकृत अपराधों की एफ आई आर प्रतिवेदन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
17. थेफ्ट रोबेट व्हीकल- इस सेवा के माध्यम से गुना. क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत लूटे गये या चोरी गये वाहनों के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर सकते है व दर्ज कर सकते है ।
18-मिसिंग पर्सन-इस सेवा के माध्यम से गुम हुये व्यक्तियों के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
19-कन्फिसकेटेड व्हीकल- इस सेवा के माध्यम से गुना जिले के क्षेत्राधिकार अन्तर्गत अपराधों में जप्त किये गये वाहनो से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
20-अननाऊन डेड बॉडी- इस सेवा के माध्यम से गुना जिले के अज्ञात मृत व्यक्तियों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
21- बिजनिस असिस्टेन्ट इस सेवा के माध्यम से नागरिको द्वारा गुना क्षेत्राधिकार में उनके मकान में घरेलू सहायता की जानकारीं संबंधित पुलिस थाने पर उपलब्ध कराने हेतु प्रेषित की जा सकती है ।
22-एफआईआर एट होम- यह सेवा विशेष रुप से महिला एवं बालिकाओं की सुविधा हेतु उपलब्ध है जिसके चलते महिला एवं बालिकाओं को थाने आने की आवश्यकता नहीं है यदि उन्हे कोई समस्या है तो वह इस सेवा के माध्यम से उपलब्ध नम्बर 9301265158 पर कॉल कर समस्या बता सकती है जिस पर से महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा संबंधित पीडि़ता के घर पर जाकर एफआईआर लेख की जावेगी।
ये रहे उपस्थित
प्रभारी एएसपी बीपी तिवारी, प्रभारी सीएसपी आकाश अमलकर, डीएसपी ट्रेफिक मुकेश दीक्षित, चांचौड़ा एसडीओपी मुनीष राजौरिया, बमौरी एसडीओपी युवराज सिंह चौहान,एफएसएल अधिकारी डा.आरसी अहिरवार, टीआई एमएम मालवीय, विनोद छाबई, अवनीत शर्मा, राकेश गुप्ता, उमेश मिश्रा, शिखा दांतरे, उपेन्द्र यादव, राम शर्मा आदि।