30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाट रोड, बस स्टैंड सहित प्रमुख सड़कों पर इधर-उधर घूमने वाले हाथ ठेले व गुमठी वालों को मिलेगी स्थाई जगह

- न्यायालय भवन के पीछे बनाया जा रहा है हॉकर्स जोन- सभी विक्रेताओं को एक निर्धारित साइज में दी जाएगी जगह

2 min read
Google source verification
हाट रोड, बस स्टैंड सहित प्रमुख सड़कों पर इधर-उधर घूमने वाले हाथ ठेले व गुमठी वालों को मिलेगी स्थाई जगह

हाट रोड, बस स्टैंड सहित प्रमुख सड़कों पर इधर-उधर घूमने वाले हाथ ठेले व गुमठी वालों को मिलेगी स्थाई जगह

गुना. देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर आखिरकार नगर पालिका प्रशासन ने हॉकर्स जोन के लिए स्थायी जगह निश्चित कर ली। जहां हाथ ठेले व गुमठी वालों को शिफ्ट करने के लिए उक्त स्थान को डवलप किया जा रहा है ताकि प्रत्येक विक्रेता को एक निर्धारित माप में जगह आवंटित की जा सके। यहां बता दें कि हॉकर्स जोन एरिया जिला न्यायालय के पीछे रजिस्ट्रार कार्यालय वाली गली में बनाया जा रहा है। सड़क किनारे जगह की सफाई कर समतलीकरण किया जाकर लोहे पाइप लगाए जा रहे हैं। इसके बाद टीनशेड भी लगाया जाएगा ताकि बारिश और धूप से भी बचा जा सके।
यहां बता दें कि गुना शहर में लंबे समय से हॉकर्स जोन की कमी महसूस की जा रही थी। जिसकी वजह से शहर की यातायात व्यवस्था भी बिगड़ रही है। इसके अभाव में हाथ ठेलों पर सामान बेचने वाले प्रमुख मार्गों पर कहीं भी खड़े हो जाते हैं। साथ ही कई जगह गुमठी वालों ने भी अस्थायी अतिक्रमण कर लिया है, जिसकी वजह से आम रास्ते संकुचित हो गए हैं। इस समस्या से पार पाने का प्रयास नगर पालिका पिछले काफी समय से कर रही थी लेकिन सही जगह नहीं मिल पा रही थी। आखिरकार हॉकर्स जोन के लिए ठीक जगह भी मिल गई जो क्रेता और विक्रेता के हिसाब से भी ठीक है।
इन्हें मिलेगी राहत
हर साल जब भी स्वच्छता सर्वेक्षण की गतिविधियां शुरू होती हैं तो नपा व प्रशासन सबसे पहले हाट रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाता है और हाथ ठेले वालों को हटा देता है। इस तरह की गतिविधि इस बार भी कई बार अंजाम दी गई लेकिन सफलता नहीं मिली क्योंकि प्रशासन के पास हाथ ठेले वालों को शिफ्ट करने सही जगह उपलब्ध नहीं थी। जिसके कारण वह हटाने के बाद भी वह वापस इसी जगह आ जाते। वर्तमान में भी इसी जगह ठेले लग रहे हैं। इन्हें अब दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकेगा।
हाल ही में जज्जी बस स्टैंड का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था। इसके दो दिन पहले नपा ने इस जगह से सभी हाथ ठेले वाले व गुमठी वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। तब से लेकर अब तक इन्हें कहीं सही जगह नहीं मिली है। प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जगह की मांग भी कर चुके हैं। जिनकी यह मांग जल्द ही पूरा हो जाएगी।
-
इनका कहना
जिला न्यायालय के पीछे और ऊमरी बस स्टैंड के पास हॉकर्स जोन बनाया जा रहा है। इसे स्थान को एक तरह से चौपाटी का रूप दिया जाएगा। तारफेंसिंग से लेकर टीनशेड लगाया जा रहा है। यहां हाथ ठेले और गुमठी वालों को शिप्ट किया जाएगा। जिनकी वजह से कई जगह यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही मांग भी संकुचित हो रहे हैं।
तेज सिंह यादव, सीएमओ
-