14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निरीक्षण करते हैं तो कमियां और अच्छाइयां दोनों मिलती हैं: डॉ. खरे

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल सहित क्षेत्र में किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

Jun 23, 2018

guna, guna news, guna patrika, patrika bhopal, bhopal mp, doctor khare, National health mission, district hospital, guna hospital, health department,

निरीक्षण करते हैं तो कमियां और अच्छाइयां दोनों मिलती हैं: डॉ. खरे

गुना। निरीक्षण करते हैं तो कमियां भी मिलती हैं और अच्छाईयां भी। यहां भी ऐसा ही रहा। जो कमियां हमें मिली हैं, उनमें सुधार के लिए कहा गया है। इसके अलावा शासन स्तर से जिन समस्याओं का समाधान होना है, उन्हें सरकार के सामने रखा जाएगा। कोशिश करेंगे कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके।


यह बात शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची संयुक्त संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा. वंदना खरे ने निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने बताया कि केस शीट तैयार नहीं हो रही है, जिन्हें तैयार करने को कहा है। इसके अलावा प्रसूती वार्ड में आने वाली महिलाओं को सीधे लेबर रूम में न भेजकर पहले परीक्षण करने की हिदायत भी दी गई है। सफाई ठीक है और अस्पताल व्यवस्थित है। गुना को एसपिरेशन डिस्ट्रिक्ट में लिया गया है।

इसलिए कुछ खास बिंदुओं पर ही टीम ने फोकस किया। निरीक्षण के लिए २३ पाइंट्स निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें उन्होंने देखा है। एक टीम बरजंगगढ़ व एक आरोन भी पहुंची। इस दौरान एक महिला के पति को नसबंदी के लिए तैयार भी किया गया। डा. खरे ने सोनोग्राफी मशीन संचालन पर बात करते हुए कहा कि एक ही गायनी होने के कारण दिक्कत आ रही है। फिर भी ५-६ सोनोग्राफी हो रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ राज्य व्यापारी संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष मदनमोहन गुप्ता ने शुक्रवार को व्यापारियों से चर्चा की और उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को सामने रखते हुए बताया कि ई ऑक्शन सरकार लागू करना चाहती है, लेकिन इसकी व्यवस्थाएं पूरी नहीं हैं। गेट पास ऑनलाइन होना चाहिए, जो अभी नहीं हो रहा है। इसके अलावा मंडी टैक्स, निराश्रित छूट, केश पेमेंट को लेकर भी व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी बैठक में उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सरकार की नीतियों के विरोध में अनात, दलहन, तिलहन व्यापारियों ने तीन दिवसीय हड़ताल की है।