8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘परेशानी में हो तो डायल करो पुलिस हेल्प लाइन नंबर’

महावीरपुरा में रखा गया बच्चों के बीच जागरुकता कार्यक्रम, पुलिस, वकील और सोशल वर्करों से बच्चों का सीधा संवाद

1 minute read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

Jul 09, 2018

guna, guna news, guna patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, police, dail 100, awarness programme, help, help line, help line number,

'परेशानी में हो तो डायल करो पुलिस हेल्प लाइन नंबर'

गुना. अगर आप किसी मुसीबत में हैं और पुलिस को आपकी जरूरत है तो आप कभी पुलिस की हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। काल आते ही पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। डायल-100, महिला हेल्प लाइन, छात्राओं के लिए हेल्पलाइन के लिए अलग अलग नंबर हैं। यह बात एएसपी टीएस बघेल ने कही। दरअसल, महावीरपुरा में भगत सिंह पुस्तकालय संचालन समिति द्वारा महावीरपुरा के बच्चों के बीच जागरुकता के लिए कार्यक्रम रखा गया था।

दरअसल, बच्चों के साथ हो रही घटनाओं से लोग चिंतित हैं। छोटे बच्चें और बच्चियों के साथ घटनाएं घट रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीता आरबी ने की। उन्होंने कहा, समाज में बढ़ते अपराधों के पीछे नशाखोरी बड़ी वजह है। इस पर रोक लगना चाहिए। इसके अलावा अश्लील सामग्री का बेरोकटोक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इससे लोगों की सोचने समझने की शक्ति कम हो रही है। वक्ताओं ने कहा, बच्चों के बीच अपराध न बढ़ें, इसके लिए आवश्यक है कि बच्चों को नैतिक शिक्षा दी जाए। अच्छे संस्कार दिए जाएंगे तो बच्चे बहुत हद तक खुद को बचा सकेंगे। बच्चों ने अतिथियों से खूब सवाल भी किए।

मौन रखकर दी पीडि़त को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत में गैंगरेप से पीडि़त मासूम बच्चियों की याद में मौन रखा गया। प्रदेश में हालही में रैप की वारदातों का जिक्र भी किया गया। इसके बाद महिला अपराध के कारण और उनके समाधान विषय पर परिचर्चा रखी गई। इसमें सभी ने अलग अलग पहलुओं से समस्याओं को रखा और उनके निवारण करने के लिए अपने अपने सुझाब भी दिए। इस दौरान एड्वोकेट सीमा राय, नितिन जैन आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रीति पटवर्धन ने किया और आभार खेम सिंह कुशवाह ने जताया। इस दौरान राजकुमार, मुकेश पिप्पल, मनोज टाटियों, सुरेंद्र कुमार, राजू चंदेल, विनोद सेन सहित कई लोग उपस्थित रहे।