
मेंटीनेंस के लिए रविवार को रहेगी चार घंटे तक शहर की बिजली गुल
गुना। बिजली कंपनी द्वारा आए दिन फाल्ट और अन्य समस्याओं को लेकर अलग-अलग हिस्सों में बिजली सप्लाई बंद रखी जाती है। जिससे गुना निवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में रविवार को भी प्री-मानसून मेंटीनेंस के नाम पर रविवार को शहर के कई इलाकों की बिजली सप्लाई बंद की जाएगी।
बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक एक जून से लेकर १५ जून तक ११ केवीए फीडर पर प्री-मानसून मेंटीनेंस का काम कराया जा रहा है। इसी क्रम में तीन जून रविवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में सुबह ९ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बंद होगी।
रहवासियों का कहना है कि इतनी गर्मी में मेंटनेंस के नाम पर की जाने वाली बिजली कटौती सिर्फ हमें परेशान करने का तरीका है। हमारे लिए इतनी गर्मी में दिन काटना थोड़ा मुश्किल होगा। हमारे बच्चें भी इस तरह परेशान हो जांएगे। अगर 4 घंटे लाइट काटनी ही है, तो कुछ कुछ समय के अंतराल में लाइट काटे। जिससे हमें इस गर्मी में भी थोड़ी राहत मिल सके।
अधिकारियों के मुताबिक एआईआर फीडर से आकाशवाणी, चिंताहरण, टोल नाका, गेल इंस्टीट्युट, कुसमौदा फीडर से बलवंत नगर, विकास नंबर, वंदना कान्वेंट, बरबटपुरा, महावीरपुरा, विंध्याचल कालोनी, इंडस्ट्रियल फीडर से ११ केवीए उच्च दाब उपभोक्ता, बीजी रोड फीडर से बीजी रोड, बालाजी हास्पिटल, विद्यार्थी नगर, पत्रकार कालोनी, फुलवारी कालोनी, बूढ़े बालाजी फीडर से सोनी कालोनी, बोहरा मस्जिद, शास्त्री पार्क, चौधरन कालोनी, धाकड़ कालोनी, नजूल कालोनी फीडर से भार्गव कालोनी, वर्धमान कालोनी, कमला गैरेज, प्रेमी कालोनी, नजूल कालोनी, नई सडक़ फीडर से सदर बाजार, आशीर्वाद हास्पिटल, जिला अस्पताल, सहयोग अस्पताल, नई सडक़, अनुराधा कालोनी, सुगन चौराहा, हाट रोड फीडर से दुर्गा चौक, राधा कालोनी, हनुमान कालोनी, कैंट फीडर से हनुमान चौराहा, आदर्श कालोनी, लूसन का बगीचा, सैय्यदपुरा, घोसीपुरा तथा कोर्ट फीडर से एमपीईबी कैंपस, रेलवे, कोर्ट कैंपस, न्यू कलेक्ट्रेट एरिया में बिजली बंद रखी जाएगी।
Published on:
03 Jun 2018 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
