13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नानाखेड़ी मर्डर केस: पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़े आरोपी

वापसी में भी पुलिस को उठानी पड़ीं कई परेशानियां, जो गाड़ी उपयोग की थी उसे भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, एसपी द्वारा जानकारी देने पर छोड़ा

3 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

Jul 11, 2018

guna, guna news, guna patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, police, crime, guna crime, crime news, guna police, mp police,

नानाखेड़ी मर्डर केस: पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़े आरोपी

गुना@जावेद खान की रिपोर्ट...

लंबे समय से फरार चल रहे दो अपराधियों को मधुसूदनगढ़ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दोनों पर कुल मिलाकर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इनमें से एक शहजादी पारदी हत्याकांड का आरोपी है। यह मामला काफी चर्चित रहा था। इसके अलावा दोनों पर हत्या व लूट सहित कई अन्य मामले भी दर्ज है। वहीं नानाखेड़ी मर्डर केस में भी पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पत्थर से सिर कुचलकर जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो की उम्र महज १९ साल है।

एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य मामलों में फरार चल रहे इनामी बदमाशों के दिल्ली में बड़ी वारदात करने के उद्देश्य से रुके होने की सूचना मिली थी। जिस पर धरनावदा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के साथ एक पुलिस टीम ७ जुलाई को दिल्ली भेजी गई। ८ जुलाई को टीम ने वेश बदला और दिल्ली से एक कार व दो स्कूटर लिए। अपराधियों की तलाश सराय काले खां बस स्टेंड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पार्किंग व फुटपाथ पर की गई। लेकिन अपराधी नहीं मिल। इसके बाद जानकारी मिली कि अपराधी अंबा सिनेमा के आसपास एकजुट हैं। टीम तुरंत वहां पहुंची और अलग-अलग बंटकर उन्हें ढूंढने का प्रयास किया। दोपहर करीब ३ बजे सिनेमा हाल के सामने पार्क में अपराधी मिल गए। घेराबंदी कर पुलिस ने टॉमी पारदी उर्फ टोनी (२५) पुत्र मुरार पारदी निवासी खेजरा थाना धरनावदा को पकड़ लिया, लेकिन बनवारी (३०) पुत्र चैन्या पारदी निवासी खेजरा पकड़ से छूटकर भागने लगा।

कनॉट प्लेस के भीड़-भाड़ वाले इलाके में टीम ने उसका पीछा किया, बंदूक का डर दिखाया और उसे भी दबोच लिया। इस बीच लोगों ने कार्रवाई को गेंगवार समझकर वीडियो बनाने शुरू कर दिए और घंटाघर थाने में पुलिस को सूचना भी दे दी। जिसके बाद जिले की पुलिस व दिल्ली पुलिस के बीच बहस भी हुई। दिल्ली पुलिस ने गुना की टीम से पूछताछ की और टीम के दिल्ली से रवाना होते ही, जिस कार को उपयोग किया गया था, उसे भी पकड़ लिया। एसपी द्वारा पूरे मामले की जानकारी दिए जाने के बाद कार को छोड़ा गया। दोनों अपराधियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है।

वापसी में उठानी पड़ी दिक्कतें
गुना टीम को इस कार्रवाई के दौरान केवल दिल्ली में ही परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा, रास्ते में भी दिक्कतें उठानी पड़ीं। रास्ते में दो-तीन बार वाहन खराब हो गया और एक ट्रक की टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त भी हुआ। सभी मुसीबतों का सामना करते हुए टीम ने अपनी कार्रवाई पूर्ण की।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्रवाई के दौरान धरनावदा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे सहित उनकी टीम में शामिल आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक सीताराम धु्रवे, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, रघुकुल तिलक मिश्रा एवं ओमचरण कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही। वहीं साईबर सेल प्रभारी एएसआई मसीह खान ने भी पूरी कार्रवाई के दौरान टीम को महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध करवाते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अंधे कत्ल का खुलासा
केंट थाने के तहत नानाखेड़ी में ३ जुलाई को सुटका उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र गोपाल कुशवाह की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने लालू उर्फ श्यामसिंह (२४) पुत्र प्रकाश कुशवाह, घोटा उर्फ प्रदीप (१९) पुत्र प्रकाश कुशवाह एवं गोलू उर्फ देवेन्द्र (१९) पुत्र गजराज कुशवाह निवासी दीनदयाल नगर नानाखेड़ी को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने एक साल पहले हुए झगड़े की रंजिश पर से हत्या किए जाने की बात कबूल की है। कार्रवाई में थाना प्रभारी केंट उमेश मिश्रा, एसआई बलवीरसिंह मावई, एएसआई प्रदीप दीक्षित, प्रधान आरक्षक हरीशसिंह राजपूत, आरक्षक वासुदेव शर्मा, यशवेंद्रसिंह रघुवंशी, नीलेश रघुवंशी, रामकुमार , अरविंद यादव की भूमिका रही। दोनों मामलों में पुलिस टीमों को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

इमानी बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड
बनवारी पारदी - हुकुमसिंह पारदी मर्डर, केरू पारदी की नृशंस हत्या, कनारी में पुलिस पर जानलेवा हमला, झागर पुलिस पर जानलेवा हमला, घनश्याम पारदी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, जैतपुरा डकैती, साडा कॉलोनी राघौगढ़ डकैती सहित अन्य मामले। केरू हत्याकांड में 20 हजार और जेतपुरा डकैती में 10 हजार का इनाम घोषित।

टॉमी पारदी- हुकुमसिंह पारदी मर्डर व शहरजादी पारदी मर्डर केस। शहजारी पारदी मर्डर केस में 10 हजार का इनाम।