
धरनावदा पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामी पारदी, कई चुका है कई गंभीर अपराध
गुना@जावेद खान की रिपोर्ट...
धरनावदा थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी कालिया पारदी को गिरफ्तार कर लिया है। वह राजस्थान सहित प्रदेश के कई जिलों में गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। इसके साथ ही पड़ोसी जिले अशोकनगर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक परिवार के साथ की गई लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी का टवेरा वाहन व दो नाली बंदूक भी पुलिस ने जप्त कर ली है।
बदमाश कालिया उर्फ कृष्णा (35) पुत्र सरदार पारदी ने कुंभराज से तवेरा वाहन संख्या एमपी 08 बीए 1025 को अपने साथियों के साथ मिलकर चुरा और इसके बाद 3-4 दिन बाद अशोकनगर में बंगाला चौराहा के पास इंदौर से करीला माता दर्शन को जा रहे परिवार के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। वह साल 2004 से फरार चल रहा था और उस पर अलग-अलग मामलों में 10 हजार, 5 हजार और 10 हजार का इनाम घोषित था। उसने थाना बापचा राजस्थान में वर्ष 2016 में हत्या सहित लूट की घटना को अंजाम दिया गया था और 2016 में भी अपने भाई युवराज, धनराज आदि के साथ मिलन नट का अपहरण किया, जिसका आज पता नहीं चल रहा है।
पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त जानकारी पर 24 जुलाई को सुबह 5.00 बजे कार्रवाई कर रहा है तिहारा से एक बिना संख्या की ट्वेरा को रोका। जिसमें पारदी बदमाश जा रहे थे। पुलिस को बदमाश भागे, हम पीछा करते हुए कालिया पारदी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने जैकी पारदी, युवराज पारदी, गौतम पारदी और परसराम पारदी आदि के साथ ट्वेरा चोरी करने और अशोकनगर में लूट की बात कबूल की। पुलिस ने उस पर 25, 27 असर एक्ट, 102 जाफौव 379 आईपीसी का मामला दर्ज किया गया। वह भोपाल और इंदौर में भी वारदातें कर चुका है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के साथ चौकी प्रभारी झागर असलम खान, साईबर सेल चार्जारी मसीह खान, प्रधान मंत्री देवेंद्र शर्मा, सीताराम धुर्वे, आरक्षक दीपक त्रिपाठी, दिनेश गौतम, राघवेंद्र बुंदेला, अमित तिवारी, बसंत कुमार, रघुुकुल तिलक मिश्रा, कुलदीप भद्रौरिया, सुखवीर सिंह आदि की भूमिका रही है। एसपी निमिष अग्रवाल ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Published on:
25 Jul 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
