
गुना. अक्सर अपने अलग अंदाज के कारण मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका सुर्खियों में रहने का कारण उनका सीएमओ को माला पहनाना है पूरा मामला बुधवार का है जब मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने प्रभार वाले जिले गुना के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान जानकारी मांगने पर CMO ने मंत्री को गलत जानकारी दे दी जिसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फूलों की माला अधिकारी को पहनाई और हाथ जोड़कर उनसे कहा कि झूठ बोलने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। ये पूरी घटना पास ही मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद की है और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद से ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
झूठ बोलने पर मंत्री ने पहनाई अधिकारी को माला
गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को गुना जिले के दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर अस्पताल प्रबंधन को तुरंत खामियां दूर कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे यहां भी जब मंत्री जी को कमियां नजर आईं तो उन्होंने कमियों को लेकर सीएमओ इशांक धाकड़ से सवाल किए। CMO शशांक धाकड़ मंत्री के किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए और गोलमोल बातें कर मंत्री तोमर का ध्यान भटकाने की कोशिश की जिससे मंत्री नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत एक फूलों की माला मंगवाई और सीएमओ को पहनाते हुए उनसे हाथ जोड़कर कहा कि मैं झूठ बोलने के लिए आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।
देखें वीडियो-
मंत्री का अंदाज देख हैरान रह गए लोग
सीएमओ को जैसे ही मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने माला पहनाई और झूठ बोलने के लिए हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया तो सीएमओ शर्म के कारण पानी-पानी होते नजर आए वहीं ये पूरा नजारा देख मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी भी हैरान रह गए। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
देखें वीडियो-
Published on:
12 Oct 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
