
MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ से बड़ी संख्या में अवैध रूप से खाद राजस्थान ले जाई जा रही थी। पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए डीएपी खाद के 60 कट्टे और बोलेरो पिकअप वाहन जब्त किए गए हैं। आरोपी के एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, राघौगढ़ पुलिस चेकिंग अभियान चल रही थी। इसी दौरान बोलरो पिकअप की चेकिंग की गई तो पता लगा कि में सवार लक्ष्मीनारायण लोधा के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले।
पुलिस ने मौके पर उर्वरक निरीक्षक औक कृषि विकास अधिकारी को मौके पर बुलाया। इसके बाद जाकर अवैध परिवहन की पुष्टि हुई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर खाद के 60 कट्टों को जब्त कर लिया है। आरोपी लक्ष्मीनारायण लोधा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 एवं 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
Published on:
22 Sept 2025 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
