30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीतलहर: नहीं मिली ठंड से राहत, रात का पारा 5 डिग्री पर, सुबह से कोहरा

जनवरी में अब तक की सबसे सर्द रात, सुबह छाया रहा घना कोहरा, विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम

2 min read
Google source verification

गुना

image

Hitendra Sharma

Jan 18, 2022

cold_day.jpg

गुना. जनवरी माह में बढ़ती सर्दी का असर अब हर तरफ देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिजली की मांग और आपूर्ति पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। ठंड की वजह से गैस सिलेंडर की खपत भी बढ़ गई है। जिसका असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है।

यहां बता दें कि जनवरी माह के पहले दिन से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे गांव और शहर में बिजली की डिमांड बढ़ी है। बिजली का सबसे ज्यादा उपयोग पानी गर्म करने तथा कमरे को गर्म करने वाले हीटर में ज्यादा हो रहा है। वहीं कुछ परिवार गैस सिलेंडर पर पानी गर्म कर रहे हैं। ऐसे में परिवार के सभी सदस्यों को ही बारी-बारी से पानी गर्म करना पड़ता है। यही वजह है प्रत्येक परिवार पर गैस की खपत का भार एवं बिजली की अतिरिक्त खपत का भार भी बढ़ गया है।

यह भी पढ़ेंः सर्दी या बेदर्दी 15 दिन में 5 कोल्ड डे, सर्द हवाओं ने किया जनजीवन प्रभावित

मौसम के तीखे तेवर देख ऐसा नहीं लग रहा कि आगामी दिनों में कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलेगी। क्योंकि लगातार ठंडी हवाएं चलने से दिन में धूप निकलने के बाद भी हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी का एहसास हो रहा है । मौसम विभाग ने हाल ही में जो पूर्वानुमान जारी किया था।

यह भी पढ़ेंः बिना डॉक्टर के न लें एंटीबॉडी बढ़ाने वाली दवाएं पड़ सकती हैं भारी

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 19 से 21 रहने की संभावना जताई थी। लेकिन अनुमान से इतर तापमान काफी कम रहा। जिसके कारण सोमवार को दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल सकी। सोमवार को अधिकतम पारा 19.8, न्यूनतम 5 डिग्री दर्ज किया गया। फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।