
गुना। जैन धर्म के 18 दिवसीय पर्यूषण पर्व शनिवार से प्रारभ होंगे। जिसमें 4 से 10 सिंतबर तक श्वेतांबर समाज के तथा 10 से 19 सिंतबर तक दिगम्बर समाज के पर्यूषण पर्व प्रारंभ हो रहे हैं। भारतीय जैन मिलन के आह्वान पर सभी जैन मिलन की शाखाओं के द्वारा शुक्रवार को घर- घर जैन ध्वज, जय जिनेन्द्र की पट्टीका और दरवाजों पर तोरणद्वार लगाए गए। यह पर्व जैन धर्म की आराधना का पर्व है। इसका जैन समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। जैन धर्म के सभी तीर्थंकर द्वारा शास्त्रों में इसका विशेष उल्लेख किया गया है।
भारतीय जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश चंद जैन ने बताया कि जैन मिलन परिवार के माध्यम से सभी जैन धर्मावलंबियों के यहां पक्षियों को दाना पानी, पशुआहार, णमोकार महामंत्र का जाप तथा जैन धर्म के गौरव, जैन सम्राटों पर विशेष रूप से परिवार में बैठकर अपने-अपने निवासों पर कार्यक्रम किए गए।
क्षेत्रीय प्रवक्ता सुनील झंडा ने बताया कि जैन मिलन की पूरे देश में 1350 से आधिक शाखाओं में यह कार्यक्रम सभी शहरों में घर-घर किए गए हैं। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र 12 के अंतर्गत गुना, अशोकनगर, शाढ़ौरा, ईसागढ़, चंदेरी, सेहराई, अचलगढ़, मुंगावली, बहादुरपुर, अथाईखेड़ा, राजपुर, बजरंगढ, आरोन, राघौगढ़, कुंभराज, रूठियाई, उज्जैन, देवास, मक्सी, इंदौर, रतलाम, भोपाल, बैरासिया, विदिशा, गंजबासोदा, कुरवाई आदि शहरों एवं कस्बों में इस पर्व की शुरुआत से पूर्व शुक्रवार को झंडा वंदन और विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस हेतू पिछले 15 दिवस से सभी जगह झंडे जय जिनेन्द्र पट्टी का वितरण किया गया।
Published on:
04 Sept 2021 01:25 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
