15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश कुमार के भद्दे भाषण पर जमकर भड़के पीएम मोदी, देखें वीडियो

MP Election 2023 : पीएम मोदी ने गुना में चुनावी रैली के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भाषण को लेकर बताया दुर्भाग्यपूर्ण, विपक्ष पर भी जमकर बरसे।

less than 1 minute read
Google source verification
pm_modi_guna.jpg

गुना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर भड़के। विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान को पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण और अकल्पनीय बताया। बता दें कि नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार विधान परिषद में बेहद भद्दी और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद बवाल मचा हुआ है।

नीतीश कुमार पर भड़के पीएम मोदी
नीतीश कुमार के बयान को लेकर पीएम मोदी ने जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने गुना में चुनावी मंच से साफ साफ कहा कि जिस तरह की भाषा नीतीश कुमार ने बोली वो बेहद अशोभनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और अकल्पनीय है और इंडी एलायंस, घमंडिया गठबंधन के लोग एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। इन्हें शर्म आनी चाहिए। ये देश का कैसा दुर्भाग्य आया है, कितने नीचे गिरोगे। दुनियाभर में देश की बेइज्जती कर रहे हो। जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?

देखें वीडियो-

नीतीश ने मांगी बयान पर माफी
बता दें कि बयान पर बवाल मचने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि अगर मेरी किसी बात को लेकर तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं और मैं अपनी निंदा करता हूं तथा दुख प्रकट करता हूं। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं। मैं इन सारी चीजों को वापस लेता हूं।

देखें वीडियो-