
पीएम उज्जवला योजना 2.0 : निर्धन परिवारों को मिलेंगे नि:शुल्क गैस कनेक्शन
गुना। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत नवीन गैस कनेक्शन जारी किए जाने पर समस्त पात्र हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री कनेक्शन दिया जायेगा। साथ में प्रथम रिफिल एवं स्टोव नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे। उज्जवला 2.0 के अंतर्गत ऐसी व्यस्क महिला कनेक्शन प्राप्त करने हेतु पात्र होगी जो गरीब गृहस्थी से संबंध रखती है एवं जिसकी गृहस्थी में किसी प्रकार का गैस कनेक्शन नहीं है। योजना के अंतर्गत जिले में 45 हजार गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है।
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए द्वारा जिला पंचायत सीईओ, परियोजना अधिकारी डूडा, एसडीएम, तहसीलदार समस्त, जनपद सीईओ समस्त, सीएमओ समस्त् तथा सेल्स आफीसर गैस एजेंसी को पत्र लिखकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। योजना एवं पात्रता प्राप्त श्रेणी में एसईसी 2011 की सूची अनुसूचित जाति, जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना के हतग्राही, अंत्योदय अन्न योजना, वनवासी, अति पिछड़ा वर्ग को पात्रता की श्रेणी में रखा है। योजना के दस्तावेजों में हस्ताक्षर एवं फोटोयुक्त आवेदन, पहचान पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार के समस्त व्यस्क सदस्यों के आधार की प्रति, बैंक खाते का विवरण, राशन कार्ड अथवा समग्र आईडी आदि दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिले में गुना नगरीय और ग्रामीण, बमोरी, आरोन, राघौगढ़, मधुसूदनगढ़, चांचौड़ा, कुंभराज की सभी गैस एजेंसियों को 1500-1500 का लक्ष्य दिया गया है। कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला, मोबाइल नंबर 8858373148 को नियुक्त किया गया है।
-
आर्थिक सहायतानुदान राशि स्वीकृत
गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए द्वारा ग्राम गारखेडा तहसील मक्सूदनगढ़ के कैलाश पुत्र मन्नूरलाल की कृषि कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनांतर्गत 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायतानुदान राशि मृतक के वैद्य वारिसान माता सुमित्रा बाई निवासी ग्राम गारखेड़ा तहसील मक्सूनदनगढ़ जिला गुना को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है। इसी तरह ग्राम श्रीपुरा तहसील राघौगढ़ के शिवचरण मीना की कृषि कार्य के दौरान विद्युत करंट लगने से मृत्यु हो जाने के कारण मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनांतर्गत 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायतानुदान राशि मृतक के वैद्य वारिसान गीताबाई निवासी ग्राम श्रीपुरा तहसील राघौगढ़ जिला गुना को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है।
-
नए जिला शिक्षा अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण
गुना। वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पंवार के स्थानांतरण के उपरांत शासन द्वारा चंद्रशेखर सिसोदिया को जिला शिक्षा अधिकारी गुना पदस्थप किया है। प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालखेड़ी भोपाल से स्थानांतरित होकर आए चंद्रशेखर सिसोदिया ने शुक्रवार को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर जिला शिक्षा अधिकारी गुना का पदभार ग्रहण कर लिया है।
Published on:
29 Aug 2021 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
