9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तालिबानी सजाः युवक को Nude करके पीटा, जलती लकड़ी से दागा

मोबाइल चोरी का शक में दबंगों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा।

2 min read
Google source verification

गुना

image

Hitendra Sharma

Feb 08, 2022

guna_crime_1.png

गुना. मध्य प्रदेश से एख बार फिर दबंगों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटा और फिर जलती लकड़ी से जलाने का मामला सामने आया है। घटना गुना जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र की है जहां लाड़पुरा गांव में अरविन्द कलावत के साथ मोबाइल चोरी के शक में तालिबानी सजा दी गई। अरविंद अनुसूचित जाति का है।

घटना के दौरान अरविन्द दबंगों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा पर किसी को दया नहीं आई। दबंगों ने पहले उसे निर्वस्त्र किया फिर जलती हुई लकड़ी से उसके शरीर को दागा। पुलिस ने आरोपी हेतराम गुर्जर और गोलू मुसलमान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः फेसबुक पर दोस्ती, प्यार फिर धोखा... छात्रा को मिलने बुलाकर किया रेप

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार की जब हेतराम गुर्जर और गोलू मुसलमान ने अरविन्द कलावत पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया और उससे चोरी कूबूलने के लिए बंधक बना लिया। आरोपियों पहले पीड़ित को मुर्गी फ़ार्म पर ले गए। फार्म पर पीड़ित के साथ मारपीट की गई जब उसने मोबाइल चोरी नहीं कुबूली तो उसके कपड़े उतारकर मारा। फिर अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए जलती लकड़ी से जलाया गया।

विजयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 324 , 323 और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी हेतराम गुर्जर को गिरफ्तार भी कर लिया है। दूसरा आरोपी गोलू अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जिले का यह पहला मामला नहीं है चार दिन पहले भई गुना जिले में अमानवीयता की दूसरी वारदात सामने आई थी। जिसमें शहर के ही नानाखेड़ी इलाके में एक युवक को बांधकर पहले घसीटा और फिर उसे पत्नि और बच्चों के साथ मारापीटा था। अब चार दिन में ही दूसरी घटना के सामने आने के बाद लोगों में कानून का डर खत्म होने की बात कही जा रही है।