28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमित मरीज से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉल पर की बात

पूछा, स्वास्थ्य हाल, परिवार वालों के बारे में भी जानकारी लीगुना शहर के बाद राघौगढ़ क्षेत्र बन रहा हॉट स्पॉट

2 min read
Google source verification
कोरोना संक्रमित मरीज से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉल पर की बात

कोरोना संक्रमित मरीज से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉल पर की बात

गुना. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से वीडियो कॉल पर बात की। इस दौरान सिंधिया ने उक्त मरीज मनीष श्रीवास्तव से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही यह भी पूछा कि वे कैसे संक्रमित हुए। इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा कि उन्हें समय पर दवाएं मिल रही हंै या नहीं। सिंधिया ने उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में पूछा।
यहां बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान जो लोग संक्रमित हो रहे हैं, उनके परिवार के सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है। यही नहीं संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। यही वजह है कि परिवार सहित आसपास के इलाके में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
-
गुना शहर के बाद राघौगढ़ हॉट स्पॉट में हो रहा तब्दील
5 जनवरी से अब तक प्रतिदिन की कोरोना रिपोर्ट देखें कुल मरीजों की संख्या गुना शहर के अलावा राघौगढ़ में सबसे ज्यादा है। गेल में लगातार निकल रहे पॉजिटिव मरीजों के बाद यह क्षेत्र हॉट स्पॉट में तब्दील हो चुका है। सोमवार को आई रिपोर्ट में गेल में रहने वाले पति-पत्नी के अलावा उनकी दो बेटियां पॉजिटिव आई हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना पैर पसार रहा है। क्षेत्र के ग्राम सोंजना में एक परिवार के 3 सदस्य संक्रमित मिले हैं। वहीं शहर की सोनी कॉलोनी में एक ही मकान में रहने वाले कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ्र्र है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उक्त मकान को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।