29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुना में 500 किसानों ने रोकी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

MP News : ग्रामीणों ने ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका। 5 गांवों के करीब 500 ग्रामीण ट्रेक पर बैठे। अंडरब्रिज में पानी भरा होने से नाराज हैं ग्रामीण। प्रशासन ने इंजन चलाकर अंडर पास से पानी निकालना शुरु किया।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News :मध्य प्रदेश के गुना जिले के म्याना रेलवे स्टेशन के नजदीक खजुरी अंडरपास के नजदीक शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे करीब म्याना के आसपास पांच गांवों के लगभग 500 किसानों ने ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया। ग्रामीण खजुरी के रेलवे अंडर पास में लंबे समय से पानी भरने की समस्या से नाराज हैं। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे ग्रामीणों ने ट्रेक पर बैठकर प्रदर्शन किया, जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारियों के साथ म्याना पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों को ट्रेक से हटाया गया, तब कहीं जाकर ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को रवाना किया जा सका और ट्रेक का यातायात सुचारू हुआ।

यह भी पढ़ें- एमपी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, जमीन विवाद में दिवाली पर पिता और दो बेटों की हत्या

पानी निकालना शुरु किया गया, तब ट्रेक से हटे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि रेलवे अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद रेलवे अंडर पास में भरे पानी को निकालने के लिए इंजन चलाया। पानी निकलना शुरु होने के बाद ग्रामीण ट्रेक से हटे तब कहीं जाकर रेल यातायात सुचारू हो सका। बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे ट्रेक पर ही खड़ी रही। फिलहाल, मौजूदा समय में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। साथ ही, रेलवे के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

ग्रामीणों को ट्रेक से हटाते हुए पुलिस

Story Loader