8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, जमीन विवाद में दिवाली पर पिता और दो बेटों की हत्या

Triple Murder : बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों की हत्या हुई है वो रिश्ते में पिता और उसके दो पुत्र थे। हमलावरों ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया, तब तीनों मृतक खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग पहुंचे और कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Google source verification
Triple Murder

Triple Murder :मध्य प्रदेश के डिंडौरी में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच चले आ रहे विवाद में दीपावली की रात को एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों की हत्या हुई है वो रिश्ते में पिता और उसके दो पुत्र थे। हमलावरों ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया, तब तीनों मृतक खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग पहुंचे और कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। दो लोगों के शव खेत में मिले। वहीं, एक शख्स ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मामला गाड़ासरई थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि लालपुर गांव में रहने वाले परिवार का दूसरे पक्ष से जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। दिवाली पर वे फसल काटने खेत में पहुंचा था। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचकर उनसे विवाद करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने आक्रोश में आकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया और मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में साढ़े 6 लाख मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए गए, 7.47 लाख नाम जुड़े भी

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस हमले में दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। एक शख्स को ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।