
जिंदा जलती हुई मिली महिला-वीडियो में बोली, डीजल डालकर लगाई आग
गुना. मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक महिला जिंदा जलते हुए देख पति की रूह कांप गई, उसने पहले आग बुझाई फिर पत्नी को लेकर भागा, सोशल मीडिया पर जलती हुई महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डीजल डालकर विरोधियों द्वारा आग लगाने की बात कह रही है, वहीं दूसरी और थाना प्रभारी का कहना है कि महिला ने खुद आग लगाई है।
गुना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनोरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने महिला पर डीजल डालकर आग लगा दी। वहीं घटना के बारे में बमौरी थाना प्रभारी का कहना है कि महिला ने खुद को आग लगाई है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अपने विरोधियों द्वारा डीजल डालकर जलाए जाने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उधर, महिला को जली हालत में डायल-100 गुना लेकर आई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
8-10 आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
बमोरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरिया निवासी अर्जुन सहरिया ने बताया, उसकी पत्नी रामप्यारी खेत पर गई थी। कुछ दिन पहले ही हमें इस खेत का कब्जा मिला था, लेकिन आरोपियों ने ट्रैक्टर से डीजल निकाल कर उसे आग लगा दी। वे 8-10 लोग थे। मैं पत्नी को डायल-100 से लेकर गुना आया हूं। इधर, बमोरी थाना प्रभारी का कहना है कि उसने खुद ही आग लगाई है। उसकी हालत ठीक है। वारदात का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह आधी जली दिखाई दे रही है।
Published on:
03 Jul 2022 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
