
एमपी में सीधी के बाद अब गुना में सामने आया पेशाब कांड.
Guna News Hindi: गुना से सटे दस किलोमीटर दूर मावन गांव में बर्बरता और अमानवीयता की सारी हदें पार करने और शर्मसार किए जाने का मामला सामने आया है। यहां बंजारा समाज के एक युवक को गंजा ही नहीं बल्कि उसको घाघरा पहनाया, मुंह काला किया और गांव भर में घुमाया और इससे पहले युवक को मूत्र भी पिलाया गया है। युवक ने इस अमानवीय व्यवहार से दुखी होकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने एमपी की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए सीएम से इस्तीफा मांगा है।
बता दें कि शर्मसार कर देने वाले मध्यप्रदेश के इस मामले में अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि फरियादी और आरोपियों के बीच किस बात को लेकर दुश्मनी थी। फतेहगढ़ से फरियादी को राजस्थान ले गए, जहां पेड़ से बांधकर घटना को अंजाम दिया है। संभावना ये है कि देर रात को आरोपियों के खिलाफ फतेहगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा कायम हो सकता है।
कैंट थाना पानी की टंकी मावन निवासी पीड़ित महेन्द्र सिंह पुत्र फूल सिंह बंजारा के अनुसार वह गांव-गांव, खेतों में घूरा फेंकने का काम करता है। गत दिवस आवेदक को सेन बोर्ड चौराहे के पास, पेट्रोल पंप से सोदान पुत्र गुलाब सिंह, गुमान सिंह पुत्र बालूराम, ओमकार पुत्र गिरधारी सहित एक दर्जन के करीब लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और जबर्दस्ती उसे उठाकर ले गए।
इस दौरान बदन पुत्र गुलाब, छोटू पुत्र धर्म बंजारा, रमेश पुत्र बालूराम, जगदीश, तोफान पुत्र बालूराम, प्रेम बंजारा पुत्र गुलाब सिंह बंजारा, गेंदा पुत्र बाहू सिंह, कालूराम बंजारा, गुलाब एवं मथरीबाई आदि ने उसके साथ राजस्थान ले जाकर जमकर मारपीट की। इस दौरान आरोपीगणों ने अमानवीयता और बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए मुझे पेड़ से बांधा और पेशाब पिलाई, फिर उसके बाद मुंडन कराया और जूतों की माला और घाघरा पहनाकर मुंह काला कर गांव में घुमाया।
इस दौरान उसे पेड़ से बांध कर कपड़े उतारने के बाद जमकर मारपीट और कई असहनीय अत्याचार किए। पुलिस को दिए आवेदन में फरियादी ने बताया कि वह अब शर्मसार हो गया है। ऐसी स्थिति में उक्त लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं हुई तो उसके जीवित रहने का कोई औचित्य नहीं है। अब उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं है।
गुना में सामने आई बर्रबरता और अमानवीयता की इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार की प्रदेश में कानी सवाल उठाए हैं।
जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि बंजारा समुदाय के एक युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आ गया। जीतू पटवारी ने एमपी सीएम को हैश टैग करते हुए उनसे इस्तीफा मांगा।
Updated on:
28 May 2024 03:34 pm
Published on:
28 May 2024 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
