
Youtube से हर माह लाखों की कमाई, जानिए भारत के 10 बड़े यूट्यूबर के बारे में
आज के समय में यूट्यूब कमाई का एक बहुत ही बड़ा जरिया बन चुका है। विश्व भर से लाखों करोड़ों की तादात में लोगों ने यूट्यूब पर अपने चैनल खोल दिए हैं, और वे इससे बहुत ही अच्छी कमाई भी कर रहे है। कोरोना काल के बाद जब बहुत से लोगों की नौकरी चली गयी तो उन्होंने यूट्यूब को अपनी कमाई का जरिया बना लिया, और आज वे इससे लाखों करोड़ों रुपए भी कमा रहे हैं। यूट्यूब हमें कई प्रकार के चैनल खोलने की सुविधा प्रदान करता है, जिनमें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, बॉलीवुड समाचार, गेमिंग, व्लॉगिंग, एजुकेशनल, फिटनेस, कॉमेडी, मेकअप इत्यादि। अब निर्भर यह करता है कि आप किस प्रकार का चैनल खोलना चाहते है। कोरोना समय के बाद से देखा गया है की दूर-दराज में रहने वाले लोग भी यूट्यूब और इंटरनेट की सुविधा का बहुत ही अच्छी तरह से उपयोग कर रहे हैं और अपनी आजीविका चला रहे हैं।
यदि आप यूट्यूब के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि आपके अंदर संयम होना चाहिए। ऐसा कभी नहीं होता है कि आपने आज अपना चैनल शुरू किया और सफलता एकदम ही आपके कदम चूम लें। कभी कभी तो साल भी बीत जाता है लेकिन हमारे मनचाहे परिणाम हमें नहीं मिलते है। यदि आप भी यूट्यूब को ही अपनी रोज़ी-रोटी का माध्यम बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप यूट्यूब पर अच्छी क्वालिटी का कंटेंट समय समय पर डालते रहे।
भारत के 10 बड़े यूट्यूबर-
कैरी मिनाटी (अजय नागर / Carry Minati): कैरी मिनाटी के नाम से मशहूर अजय नागर की गिनती भारत के बड़े यूट्यूबरों में होती है। कैरी के 40 मिलियन से भी ज़्यादा सब्सक्राइब हैं, और यह गिनती दिन के दिन बढ़ती ही जा रही है। अजय ज़्यादातर अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग वीडियो, गेमिंग वीडियो , कॉमेडी वीडियो, आदि अपलोड करते हैं, जिनको भर-भरकर लोगों का प्यार मिलता है। बता दें कि इनकी कुल संपत्ति अब तक 41 करोड़ के आसपास है, और यह प्रतिमाह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से 25 लाख रुपए के आसपास कमाई करते है।
टोटल गेमिंग (Total Gaming) : टोटल गेमिंग यूट्यूबर, को अजय या अज्जू भाई के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इनके इस वक़्त 35 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है। बता दें कि अजय मोबाइल गेमिंग में माहिर है, और ये विशेष रूप से PUBG और गरेना फ्री फायर जैसे प्रसिद्ध गेम खेलते हैं और उनकी वीडियो बनाकर अपलोड करते है। बता दे की इनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ के आसपास है और ये प्रति माह करीब 7 से 8 लाख रुपए कमाते है।
टेक्नो गेमर्ज़ (Techno Gamerz) : उज्जवल चौरसिया एक बहुत ही बड़े गेमिंग यूट्यूबर हैं जो आज अपने चैनल टेक्नो गेमर्ज़ की मदद से बहुत ही ज़्यादा फेमस हो चुके है। गेमिंग कम्युनिटी में इनका भी एक बहुत ही बड़ा नाम है, और आये दिन ये गेमप्ले वीडियो और समीक्षाओं के साथ-साथ नवीनतम गेमिंग और उद्योग के रुझानों पर समाचार अपडेट करते रहते हैं। बता दे की इनके इस वक़्त करीब 35 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, और यह नंबर दिन के दिन बढ़ता ही जा रहा है। इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह करीब 15 करोड़ के आसपास है और ये प्रति माह 15 लाख से अधिक की कमाई करते है।
मिस्टर इंडियन हैकर (Mr. Indian Hacker): धीरज सिंह आज अपने यूट्यूब चैनल मिस्टर इंडियन हैकर के माध्यम से एक बहुत ही बड़े यूट्यूबर बन चुके है। साल 2012 में इन्होने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी, और उसके बाद से ये दिन के दिन तरक्की ही कर रहें है। इस वक़्त धीरज के करीब 31 मिलियन सब्सक्राइबर है। धीरज आये दिन कई लाइफ हैक्स और एक्सपेरिमेंट्स पर वीडियो बनाते रहते है। बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो ये इस वक़्त 16 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं, और इनकी प्रति माह की कमाई करीब 15 से 20 लाख के आस पास है।
राउंड2हेल (Round2Hell): यह यूट्यूब चैनल तीन दोस्तों द्वारा चलाया जाता है जिनके नाम हैं ज़यान, वसीम, और नज़ीम। अपने इस यूट्यूब चैनल में यह तीनों दोस्त मनोरंजक और विनोदी सामग्री अपलोड करते हैं, और अपने सब्सक्राइबर्स का खूब मनोरंजन करते है। इस वक़्त यह यूट्यूब चैनल भारत का पांचवा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है। इस चैनल के अब तक करीब 31 मिलियन सब्सक्राइबर है। बात करें इनकी कुल आय की तो वह 40 करोड़ के आस पास है और प्रति माह ये अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से करीब 10 से 20 लाख रुपए तक की कमाई करते है।
आशीष चंचलानी वाइन्स (Ashish Chanchlani Vines): देश के छठे सबसे बड़े यूट्यूबर की तो वह हैं आशीष चंचलानी। आशीष समय-समय पर अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करके अपने सब्सक्राइबर्स का खूब मनोरंजन करते हैं। आशीष का चैनल आज के यूथ के बीच काफी ज़्यादा प्रसिद्द है, और दिन के दिन और बड़ा होता जा रहा है। बात करें आशीष के सब्सक्राइबर्स की तो अब तक इनके करीब 30 मिलियन सब्सक्राइबर है। इस वक़्त आशीष की नेट वर्थ करीब 40 करोड़ रूपये है, और इनकी प्रति माह की कमाई 25 लाख से अधिक की है।
संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari): इनको तो सभी जानते है। साल 2012 में संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। एक मॉडल की तरह काम करने के बाद, संदीप ने कई अन्य बिज़नेस में भी हाथ पैर मारे, लेकिन उनको सफलता हासिल नहीं हुई। लेकिन यूट्यूब ने उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदलकर रख दी। आज संदीप एक बहुत ही बड़े यूट्यूबर हैं और उनको कई लोग फॉलो करते है। संदीप अपनी मोटिवेशनल वीडियो के माध्यम से आज कई लोगों का मार्गदर्शन भी करते है। बात करें उनके सब्सक्राइबर्स की तो उनके इस वक़्त करीब 28 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, और वे 30 से 35 करोड़ तक की संपत्ति के मालिक है। संदीप प्रतिमाह भी 30 लाख से भी अधिक रुपए कमाते है।
भुवन बाम (BB Ki Vines) : भुवन बाम द्वारा निर्मित, बीबी की वाइन्स भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय यूट्यूब चैनल है। बता दे की इस वक़्त बीबी की वाइन्स ने 26.1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ अच्छी खासी संख्या में फॉलोअर्स बना लिए हैं। इसमें आपने कई पात्रों को देखा होगा, जो भुवन बाम द्वारा खुद ही निभाए गए है। भुवन बाम का यह यूट्यूब चैनल आज के यूथ में बहुत ही ज़्यादा प्रसिद्द है। इसमें वे कई कॉमेडी वीडियो बनाते हैं और सभी का खूब मनोरंजन भी करते है। बता दे की इस वक़्त भुवन बाम की कुल संपत्ति 120 करोड़ के आसपास है और वे 20 से 25 लाख हर महीने कमाते है।
अमित भड़ाना (Amit Bhadana) : लोकप्रिय भारतीय यूट्यूबर अमित भड़ाना ने अपने चैनल पर एक बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स बना लिए हैं। भारत में सबसे प्रसिद्द यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल अमित भड़ाना के 24.4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। अमित की यूट्यूब वीडियोस कंटेंट में रिश्तों, सामान्य जीवन और सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है। उनके वीडियो में अक्सर मज़ेदार रेखाचित्र, रोस्ट और व्यापक दर्शकों को पसंद आने वाली प्रतिक्रियाएँ दिखाई जाती हैं। बता दे की अमित के पास इस वक़्त करीब 53 करोड़ की संपत्ति है, और हर महीने वे 25 से 30 लाख रूपये के आसपास कमाते है।
टेक्निकल गुरूजी (Technical Guruji) : भारत का प्रसिद्द यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरुजी, गौरव चौधरी द्वारा होस्ट किया जाता है। बता दे की इस चैनल के करीब 22.9 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इस चैनल में गौरव चौधरी हमें तकनीकी समीक्षा और गैजेट अनबॉक्सिंग के बारे में बताते हैं। इस चैनल के माध्यम से गौरव नवीनतम लैपटॉप, स्मार्टफोन और अन्य तकनीकी वस्तुओं की तुलना करते हैं। तकनीकी प्रशंसकों और नवीनतम उपकरणों के बारे में ज्ञान चाहने वाले लोगों के बीच यह चैनल काफी ज़्यादा प्रसिद्द है। इनकी कुल संपत्ति करीब 45 मिलियन डॉलर है, और हर महीने ये 45 लाख से 50 लाख रूपये तक कमाते है।
Published on:
23 Aug 2023 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
