27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA के खिलाफ उतरे कलाकार, अहिंसक आंदोलन में आ रही तेजी

CAA Protest In Assam: Citizenship Amendment Law के खिलाफ असम (Anti CAA Protest In Assam) की सड़कों पर विभिन्न कलाकार प्रदर्शन (Artists Started Movement In Assam Against CAA) करते दिखाई दे सकते है, अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) की गिरफ्तारी का भी जमकर विरोध हो रहा है...

less than 1 minute read
Google source verification
CAA के खिलाफ उतरे कलाकार, अहिंसक आंदोलन में आ रही तेजी

CAA के खिलाफ उतरे कलाकार, अहिंसक आंदोलन में आ रही तेजी

(गुवाहाटी,राजीव कुमार): असम में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ अहिंसक आंदोलन जारी है। मंगलवार को तेजपुर और डिब्रुगढ़ में अखिल असम छात्र संघ(आसू) और कलाकारों के आह्वान पर दो बड़े विरोध प्रदर्शन हुए। इनमें जन सैलाब उमड़ पड़ा। इनमें कलाकार गीतों के जरिए अनूठा विरोध कर रहे हैं।


गायक विपिन चाऊदांग ने कहा कि सरकार ने आंदोलन को कमजोर करने के लिए कलाकारों को पचास-पचास हजार देने का जो एलान किया है उसे कलाकार नहीं स्वीकारेंगे। मैं तो नहीं लूंगा। मैं तो सरकार से कहता हूं कि सीएए को रद्द करो और मैं सरकार को एक लाख दूंगा।


वहीं डिब्रुगढ़ में आयोजित जन गर्जन कार्यक्रम में आसू के महासचिव लुरीन ज्योति गोगोई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बरसे। उन्होंने कहा कि देश में अमित शाहवाद चल रहा है। यह फासीवाद से भी भयावह है। उन्होंने किसान नेता अखिल गोगोई को तुरंत रिहा किए जाने की मांग की। प्रधानमंत्री के एनआरसी पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वे देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।


आसू के सलाहकार डा.समुज्जवल भट्टाचार्य भी सरकार पर जमकर बरसे। वहीं सरकार आसू को छोड़कर अन्य संगठनों के आंदोलनरत नेताओं को गिरफ्तार कर रही है।


वीर लाचित सेना के नेता श्रृखंल चलिहा को सोमवार को ऊपरी असम से गिरफ्तार किया गया। उन्हें कामरुप न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। चलिहा अपने भाषण में सीएए के खिलाफ आग बरसा रहे थे। वहीं अखिल की रिहाई की मांग को लेकर भी राज्यभर में आंदोलन हुआ। मालूम हो कि उन्हें 12 दिसंबर को उन्हें हिंसा फैलाने के आरोप में जोरहाट से एनआईए ने गिऱफ्तार किया था।