29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assam-असम से अफस्पा हटाने को लेकर शाह के साथ सरमा की हुई चर्चा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने गृह मंत्री के साथ राज्य से पूरी तरह से सशस्त्र बल अधिनियम (अफस्पा) को वापस लेने पर चर्चा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरी-पूर्वी राज्य आतंकवाद से मुक्त हो चुका है। असम के विद्रोहियों के साथ पिछले तीन सालों में चार शांति समझौतों पर हस्ताक्षर भी किया गया है। असम के नौ जिलों और एक सबडिवीजन को छोडक़र एक अप्रेल 2022 से पूरे असम से ही अफस्पा को हटा दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Assam-असम से अफस्पा हटाने को लेकर शाह के साथ सरमा की हुई चर्चा

Assam-असम से अफस्पा हटाने को लेकर शाह के साथ सरमा की हुई चर्चा

-हिमंत विस्वा ने कहा- गृह मंत्री के निर्देष पर असम सरकार उठाएगी कदम

गुवाहाटी . असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने गृह मंत्री के साथ राज्य से पूरी तरह से सशस्त्र बल अधिनियम (अफस्पा) को वापस लेने पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरी-पूर्वी राज्य आतंकवाद से मुक्त हो चुका है। असम के विद्रोहियों के साथ पिछले तीन सालों में चार शांति समझौतों पर हस्ताक्षर भी किया गया है। असम के नौ जिलों और एक सबडिवीजन को छोडक़र एक अप्रेल 2022 से पूरे असम से ही अफस्पा को हटा दिया गया है। यह केवल तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ जिलों में लागू है। यहां से भी हटाने पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि उनकी सरकार मृह मंत्री के निर्देष पर कुछ महत्पूर्ण कदम उठाएगी। उन्होंने एक्स पर कहा, 'आज मैंने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। असम से अफस्पा को पूरी तरह से वापस लेने के रोडमैप पर चर्चा हुई और गृह मंत्री के निर्देष के बाद असम सरकार इसपर महत्पूर्ण कदम उठाएगी।'
पिछले महीने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम सरमा ने कहा था कि वह राज्य से अफस्पा को पूरी तरह से वापस लेने के लिए कदम उठाएंगे। अफस्पा (एएफएसपीए), 1958 अशांत क्षेत्रों में काम करने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव के लिए आवश्यक समझे जाने पर तलाशी लेने, गिरफ्तार करने और गोली चलाने की व्यापक शक्तियां दी जाती है।
उन्होंने कहा था, 'मैं असम के लोगों को आश्वासन देता हूं कि इस साल के अंत तक सभी जिलों से पूरी तरह से अफस्पा को वापस लेने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा। यह असम के लिए अमृतमय समय होगा और हम इस दिन का इंतजार कर रहे हैं।'