
fake milk
ग्वालियर। चाची का पुरा, लहार में नकली दूध बनाते पकड़े गए राजू उर्फ रामवीर चौहान को एसटीएफ ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। उसने पूछताछ में कई राज खोले हैं। उसने पुलिस को बताया कि 15 लीटर दूध से पूरा टैंकर दूध तैयार करता था। टैंकर में करीब साढ़े पांच हजार लीटर दूध आता है। पूरा खेल सिर्फ घोल बनाने का है। उसमें कास्टिक से लेकर शैंपू, सर्फ, माल्टोज, हाइड्रोजन पैराक्साइड सब कुछ नपा तुला डालना पड़ता है। उससे कारोबार में शामिल साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ उसे भिंड ले जाकर दस्तावेज बरामद करेगी। आरोपी राजू ने खुलासा किया कि शादी ब्याह के मौसम में दूध व इसके उत्पाद की डिमांड बढ़ जाती है। इसलिए चिलर ऑपरेट करने वालों के यहां से दूध की डिमांड आती है। सीजन में एक दिन में तीन टैंकर दूध तैयार करता है।
यूपी के इटावा से सीखा तरीका, शक्ल और स्वाद असली दूध जैसा
राजू परमार ने एसटीएफ को बताया, 5 साल पहले गांव वालों से दूध लेकर बेचता था, लेकिन इसमें मेहनत ज्यादा, कमाई कम थी। इटावा में नकली दूध बनाने का कारोबार चलता है। वहां से भिंड में नकली दूध की सप्लाई होती थी। वहां दूध बनाने वालों से सीखा केमिकल से बिल्कुल असली दूध की शक्ल और स्वाद वाला दूध कैसे तैयार होता है। 5 दिन में गुर सीख गया। अब सिर्फ 30 मिनट में नकली दूध का टैंकर भर देता है।
एक टैंकर पर डेढ़ लाख का मुनाफा
आरोपी राजू का कहना है, टैंकर में करीब साढ़े पांच हजार लीटर दूध आता है। केमिकल से इसे तैयार करने में 25 रुपए लीटर का खर्चा आता है, जबकि 40 से 45 रुपए के बीच में बिकता है। एक टैंकर पर करीब डेढ़ लाख की कमाई होती है। इसमें कुछ रकम सांठगांठ में भी बांटना पड़ती है।
यह माल बरामद
एसटीएफ की ग्वालियर यूनिट ने सोमवार को चाची का पुरा लहार, भिंड से राजू चौहान के कच्चे मकान में नकली दूध बनाने का धंधा पकड़ा था। ठिकाने से 50 किलो आरएम केमिकल, 30 किलो लिक्विड डिटर्जेंट, 19 कैन रिफाइंड सोयाबीन का तेल, 325 किलो वजनी 13 बोरी माल्टोज पावडर, 5 केन हाइड्रोजन पैराक्साइड, 7 किलो कास्टिक, 15 शैंपू पाउच, एक मोटर, दो गैस चूल्हे, दो सिलेंडर और रिफाइंड तेल के 20 खाली पाउच मिले थे। इन केमिकल के जरिए राजू मिनटों में नकली दूध तैयार करता मिला था।
केमिकल कहां से आता था, यह नहीं बता रहा आरोपी
एसटीएफ का कहना है, राजू को नकली दूध बनाने घातक केमिकल कौन मुहैया कराता है, उससे थोक में नकली दूध के खरीदार कौन हैं, इस धंधे में उसके साथ कौन लोग शामिल हैं, यह खुलासा नहीं कर रहा है। वीकेश सिंह तोमर, एसआइ एसटीएफ का कहना है कि नकली दूध कारोबार के मास्टरमाइंड को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। उसे टीम भिंड ले जाकर दस्तावेज बरामद करेगी। इस धंधे में उसके साथियों का पता लगाया जा रहा है।
Published on:
24 Aug 2022 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
