
Ramakrishna Mission ashram: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदितानंद के साथ हुई प्रदेश की सबसे बड़ी ठगी के तार लखनऊ (यूपी) से जुड़ गए हैं। स्वामी सुप्रदिसतानंद को 26 दिन डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 2.53 करोड़ रुपया ऑनलाइन लूटने वालों का बड़ा धड़ा यूपी से ऑपरेट हो रहा था। साइबर सेल की ने लखनऊ से ठग गैंग के 10 एजेंट को पकड़ा है। इनमें सात लखनऊ, दो लखीमपुरखीरी, दो गोरखुपुर और एक सीतापुर का है।
इस बार ठगी के ऑपरेटर का राजदार भी हाथ भी आया है। उसकी बातें सुनकर पुलिस अधिकारी भी सन्न है। उसके जरिए पहली बार गिरोह के सरगना का खुलासा हुआ है। उसने बताया है सरगना कौन है, कहां से ठगी को ऑपरेट करता है किसी को कुछ नहीं मालूम। गिरोह में किसी ने उसे नहीं देखा है। गैंग सरगना को बिग बी के नाम से बुलाती है। वह गिरोह में गिने चुने लोगों से सिर्फ फोन पर ही बात करता है।
आश्रम के तीन बैंक खातों में जमा 2.53 करोड़ 20 खातों में जमा हुआ था। इसमें 30 लाख सचिन गुप्ता (29) निवासी लखनऊ के करंट एकाउंट में जमा हुआ था। इसके एवज में उसे 60 हजार कमीशन मिला। सचिन दिखाये के लिए फोटोग्राफर का काम करता है। सचिन ने प्रेमिका से बात करने सिम चालू की थी। देर रात साइबर सेल टीम ने सचिन समेत गैंग के 10 लोगों को पकड़ लिया। इनमें गिरोह के सरगना का राजदार रवि आनंद भी शामिल है।
रवि यूपी में गिरोह का लोकल सरगना है। रवि का लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत कई शहरों में फर्जी बैंक खाते खुलवाने वालों का बडा नेटवर्क है। बचत खाते के एवज में 10 हजार रुपए और चालू खाता के लिए 60 हजार रुपया कमीशन देता है।
Published on:
17 May 2025 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
