
यह ग्वालियर के रमौआ डैम का फोटो है। बारादरी चौराहे से महज 3 किमी दूर बहुत ही खूबसूरत डैम है। इसकी खासियत यह है कि 12 महीने यह पानी से भरा रहता है। प्रदेश सरकार इसे टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करेगी। यहां क्रूज चलाने का भी प्लान है। फोटो: केदार जैन
ग्वालियर। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रमौआ डेम क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इससे रमौआ डेम पर आने वाले सैलानियों को बोटिंग कराने के साथ ही यहां रोपवे भी जाने का प्रस्ताव तैयार करवाया जा रहा है। हालांकि मप्र राज्य पर्यटन निगम ने बांध का सर्वे कराकर रिपोर्ट को भोपाल भेज दिया है। यदि पर्यटन विभाग डेम का डवलप नहीं कराएगा तो निगम सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य करवाएगा।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि रमौआ बांध को पानी से लबालब भरकर इसमें बोटिंग कराई जाएगी और यहां आसपास भी पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए विशेष डवलप किया जाएगा। इससे यहां पर्यटन विभाग की कमाई होगी और पर्यटकों के आने से रमौआ गांव में भी विकास के रास्ते खुलेंगे। मप्र राज्य पर्यटन निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों ने बांध का सर्वे कराकर रिपोर्ट को भोपाल भेज दिया है।
भोपाल से हरी झंडी मिलने के बाद ही रमौआ बांध पर सौंदर्यीकरण का काम शुरु करवाया जाएगा। वहीं निगम ने भी रमौआ बांध पर रोपवे के सर्वे के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते वर्ष रमौआ बांध क्षमता के 92 प्रतिशत तक भर गया था और बीचे में पर्यटकों का भी यहां आना जाना शुरू हो गया था। इसके बाद ही डेम को विकसित किए जाने का प्लान बनाया गया था।
प्रभारी मंत्री ने देखा, फिर पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा
जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल,कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ रमौआ डेम का निरीक्षण कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रमौआ डेम को विकसित किया जाए और इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग को भेजे गए प्रस्ताव पर शीघ्र अमल हो इसके लिए उन्होंने तत्काल पर्यटन मंत्री से भी मोबाइल पर चर्चा कर डेम को विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। करीब पांच करोड़ से इसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने का प्लान बनाया गया है। इसमें क्रूज भी चलाना प्रस्तावित है।
Updated on:
15 Oct 2022 03:52 pm
Published on:
15 Oct 2022 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
