
JAI
ग्वालियर। नगर निगम के गांधी प्राणी उद्यान में बुधवार को नर बब्बर शेर जय बीमार हो गया और खाना पीना भी छोड़ दिया है। जय के बीमार होने की सूचना मिलते ही चिड़ियाघर प्रबंधन ने पशु चिकित्सा विभाग के डाक्टरों का दल बुलाकर जय का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। परीक्षण के बाद टीम ने वृद्धावस्था के चलते समस्याएं होने का कारण बताया और जय के लिए चिकन, चिकन सूप सहित अन्य विशेष आहार देने के लिए कहा गया। चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. उपेंद्र यादव ने बताया कि निगम के गांधी प्राणी उद्यान में नर बब्बर शेर जय बीमार हो गया है। 16 वर्ष की आयु होने से वह वृद्धावस्था के चलते जय ने खाना-पीना भी कम कर दिया है और उसे चलने-फिरने में भी काफी कठिनाई हो रही है।
मटन नहीं खा रहा, अब दिया जाएगा चिकन
पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. उमेश दांतरे, डॉ. संजय जाधव ने जय का स्वास्थ्य परीक्षण कर बताया कि वृद्ध होने से जय के पाचन तंत्र और अन्य अंगों की शक्ति क्षीण होने से उसे चलने-फिरने व खाने-पीने में परेशानी हो रही है। उसे खाने में मटन दिया जा रहा था, लेकिन वह मटन नहीं खा रहा था। इसके चलते उसे आहार के तौर पर चिकन देने के लिए कहा गया है।
5 साल की उम्र में आया था ग्वालियर
उल्लेखनीय है कि जय को रायपुर के चिड़ियाघर पार्क से 2012 में लाया गया था। उस समय उसकी उम्र लगभग 5 साल थी। वहीं वर्तमान में गांधी प्राणी उद्यान यानी चिड़ियाघर में छह शेर हैं, इनमें चार नर और दो मादा हैं।
विशेष नजर रखी जा रही है
डॉ. उपेंद्र यादव, चिड़ियाघर प्रभारी का कहना है कि वैसे सामन्य तौर पर नर बब्बर शेर की आयु 14 से 16 वर्ष की रहती है। जय ने खाना-पीना छोड़ दिया है, सुबह टीम को बुलाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है। टीम उस पर विशेष नजर रख रही है
Updated on:
06 Apr 2023 04:39 pm
Published on:
06 Apr 2023 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
