
दो महीने से छेड़ रहे थे युवक, परेशान होकर युवती ने उठाया ऐसा कदम सदमें में है परिवार
ग्वालियर। प्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले से सटे ग्राम मानपुरा में एक किशोरी ने अपने ही घर में खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। परिजन ने कमरे का दरवाजा तोडकऱ आग बुझाई और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए,लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि किशोरी को पिछले कुछ महीने से कुछ लडक़े लगातार छेड़ रहे थे। इन लडक़ों ने उसे जबरन मोबाइल भी थमाया था, जिसकी शिकायत उसने अपने परिजन से की थी। अंतत: तंग आकर किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार मानपुरा में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने सुबह करीब आठ बजे अपने ही घर में खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और केरोसिन डालकर आग लगा ली। परिजन को जैसे ही पता चला उन्होंने तुंरत दरवाजा तोड़ा और आग बुझाई। वे उसे जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मृतिका के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
परिवार के लोग गए थे खेत पर
किशोरी ने जब यह आत्मघाती कदम उठाया,तब परिवार के सभी लोग खेत पर गए हुए थे। घर पर सिर्फ छोटे बच्चे और महिलाएं थीं। जैसे ही किशोरी के आग लगाने की सूचना उन तक पहुंची, वे तत्काल घर आए और किसी तरह दरवाजा तोडकऱ आग बुझाई और तुंरत ही अस्पताल लेकर गए,लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
कोचिंग जाना भी छोड़ दिया था
बताया जा रहा है कि मृतका को लगातार लडक़े तंग कर रहे थे, लेकिन वह चुपचाप सब कुछ सहन रही थी। दो महीने पहले जब छेड़छाड़ करने वाले लडक़ों ने किशोरी को जबरन मोबाइल फोन थमा दिया,तब उसने घरवालों को यह बताई। इसके बाद किशोरी के परिजन उन लडक़ों के यहां शिकायत करने भी पहुंचे। हालांकि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की। वहीं लडक़ों के परिजन ने आश्वासन दिया था कि भविष्य में लडक़े उनकी लडक़ी को परेशान नहीं करेंगे।
ग्रेज्युएशन में लिया था एडमिशन
मृतका ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की थी। साथ ही ग्रेज्युएशन (बीए) के लिए एडमिशन लिया था, लेकिन कुछ लडक़ों की छेडख़ानी की वजह से उसने कोचिंग जाना भी छोड़ दिया था। इन लडक़ों क वजह से वह हमेशा डरी सहमी सी रहती थी। उसने नाते-रिश्तदारी में भी जाना कम कर दिया था।
Published on:
28 Oct 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
