18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही: एक ही समग्र आईडी नंबर से बना दी 2 आईडी, अब परेशान हो रहे लोग

बुजुर्ग व उनके परिजन हो रहे परेशान.....

2 min read
Google source verification
capture_2.png

composite ID

ग्वालियर। नगर निगम में अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही व मनमानी से आमजन को हर दिन परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला जीवाजी नगर वार्ड 24 में रहने वाले शिवचंद्र दास का सामने आया है। जिनकी समग्र आईडी को निगमकर्मी मदन व सुरेंद्र ने दूसरे व्यक्ति के नाम से बना दी है। इसमें एक आइडी 42733725 शिवचंद्र दास के नाम से है तो वही दूसरी आइडी ठीक इसी नंबर से जय प्रकाश आर्य के नाम दर्ज है। दरअसल, शिवचंद्र दास को किसी कार्य के लिए समग्र आइडी की जरूरत पड़ी तो वह ऑनलाइन संचालक के पास आइडी निकलवाने गए तो उन्हें जय प्रकाश आर्य के नाम की आइडी का प्रिंट दे दिया गया।

परेशान हो रहा परिवार

वहीं पूछने पर बताया गया कि निगम में 42733725 इसी नाम से दर्ज है। इसको लेकर जब वह क्षेत्रीय कार्यालय क्रंमाक 11 पर पहुंचे और वार्ड 24 की आईडी को वार्ड 23 में बताने का मामला वहां पदस्थ ऑपरेटर को बताया गया तो उन्होंने बताया कि वार्ड 23 से आपकी आईडी बनाई गई है इसलिए वह अब अपडेट नहीं हो सकगी। आइडी में गलत नाम व पता होने से शिवचंद्र व उनके परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक ही आइडी पर चढ़ा दिया शिवचंद्र व जयप्रकाश का नाम

समग्र परिवार आईडी 42733725 शिवचंद्र दास जीवाजी नगर क्षेत्रीय कार्यालय 11 वार्ड 24 में दर्ज हैं। इसमें रतना, शांतिदास, अन्नापूर्णा व गीता का नाम परिवार के सदस्यों के रूप में दर्ज है और सभी का आधार भी जुडा हुआ है। वहीं समग्र परिवार आईडी 42733725 जयप्रकाश आर्य क्षेत्रीय कार्यालय क्रंमाक 10 के वार्ड 23 में दर्ज हैं। इसमें जयप्रकाश आर्य व परिवार सदस्य आईडी 192045623 गीता के नाम से दर्ज है और शिवचंद्र के उसमें भी 192045623 गीत का नाम दर्ज है। एक ही व्यक्ति के नाम से आइडी बनाने का कार्य कर्मचारी मदन व सुरेंद्र द्वारा किया गया है।

डॉ अतिबल सिंह यादव नोडल अधिकारी नगर निगम का कहना है कि एक ही व्यक्ति की दो आइडी एक ही नंबर से नहीं बनाई जा सकती है। इन आइडी की जांच करवाकर बनाने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।