25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट, 4 बदमाशों डंडे और रॉड से पीटा, FIR दर्ज

- 2 युवकों के साथ बेरहमी से पिटाई- 4 बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज- युवकों को बसुध होने तक पीटते रहे बदमाश- गंभीर हालत में दोनों का अस्पचाल में इलाज जारी

2 min read
Google source verification
News

2 युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट, 4 बदमाशों डंडे और रॉड से पीटा, FIR दर्ज

इन दिनों सोशल मीडियो पर दो युवकी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, ये वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है। वीडियो में कुछ बदमाश दो युवकों के साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर रहे हैं। खास बात ये है कि, कुछ बदमाश दोनों युवकों को बेरहमी से पीट रहे थे, इसी दौरान एक अन्य बदमाश इस विभत्स मारपीट का वीडियो भी बना रहा था, जिसे बदमासों द्वारा ही सोशल मीडिया पर भी डाल दिया, जो अब वायरल होने लगा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का ये वीडियो जिले के अंतर्गत आने वाले झांसी रो़ थाना इलाके के देव नगर इलाके का है। जहां बीते 5 जनवरी को राहुल घई और देवा घई ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों की लाठी - डंडे और लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी। ये सभी बदमाश दोनों युवकों की तब तक बेरहमी से पीटते रहे, जब तक वो बेसुध नहीं हो गए। वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए थे। वहीं, स्थानीय लोगों ने गंभीर हालात में दोनों युवकों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहां अब भी उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें- 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की रिलीज को लेकर हिंदू महासभा की एंट्री, फिल्म को टेक्स फ्री करने की उठाई मांग


बेरहमी से पीटा और वायरल किया वीडियो, आरोपियों की तलाश जारी

वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए ग्वालियर एएसपी मोती - उर्र रहमान ने बताया कि, पीड़ितों की शिकायत पर 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर लिया गया था। बाद में पुलिस पड़ताल के दौरान चारों आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है। फिलहाल, चारों बदमाश मौके से फरार है। पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर उनकी तलाश कर रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में 4 से ज्यादा बदमाश मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जिस पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, जरूरत पड़ेगी तो मामले में और भी आरोपी बनाए जाएंगे। हालांकि, मारपीट काकारण पुलिस आपसी रंजिश मान रही है।