
यह खुलेआम चलती है अय्याशी, 29 जोड़े यहां कर रहे थे घिनौना काम
ग्वालियर। शहर में देह व्यापार का धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालत यह है कि इस व्यापार में शहर के कई नामी गिरमी होटल में यह काम खुलेआम हो रहा है। जिसकी ओर न तो प्रशासन विशेष ध्यान देता है और न ही सरकार। शहर के रेसकोर्स रोड पर होटल नीरज में गुरुवार शाम क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर करीब 29 जोड़ों को आपत्तीजनक हालत में पकड़ा है। होटल संचालक और स्टाफ को पुलिस ने अंदर अय्याशी कर रहे जोड़ों को अलर्ट करने का मौका नहीं दिया। लेकिन सबको रंगे हाथ पकडऩे के बाद पुलिस ने कार्रवाई में यू टर्न ले लिया।
मौके से पकड़ी गई युवतियों को वहां से भगाकर 29 युवकों को दबोचकर पुलिस थाने ले आई। इन सभी पर सिर्फ शांति भंग करने की कार्रवाई की है। पकड़े गए युवकों में दो सेना के जवान भी है। रेसकोर्स रोड पर होटल नीरज पर गुरुवार शाम को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड की।
पुलिस ने पूछताछ की तो कार्रवाई देखकर युवतियों ने रोना शुरू कर दिया। स्थिति को देखकर पुलिस ने पकड़ी गई युवतियों को वहां से रवाना कर दिया। होटल संचालक सावंत सहित सभी 29 युवकों को दबोच कर पड़ाव थाने भेजा गया है। हालांकि कार्रवाई को लेकर कुछ देर बाद पुलिस ने कहानी बदल दी है।
पत्रिका के सूत्रों से पता चला है कि यहां सभी जोड़े आपत्तीजनक हालत में मिले थे। इससे पहले भी यहां कई बार इसी हाल में कपल को देखा गया है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता रहा है।
Updated on:
20 Jul 2018 03:41 pm
Published on:
20 Jul 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
