
सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर पांच डब्ल्यूएचओ का काटा 3 दिन का वेतन
ग्वालियर. नगर निगम अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्प लाइन पर आने वाली आमजन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने पांच डब्ल्यूएचओ का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव को दिए हैं। इसके बाद सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सोनू वाल्मीकि के कार्यक्षेत्र में 125 शिकायतें लंबित होने पर वार्ड 1 हेल्थ ऑफिसर लाखन करोसिया, वार्ड 2 हेल्थ ऑफिसर रवि खरे, वार्ड 3 हेल्थ ऑफिसर अजय, वार्ड 5 हेल्थ ऑफिसर रवि, वार्ड 7 हेल्थ ऑफिसर रवि मेवाती द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण नहीं करने पर तीन दिन का वेतन काटा है। नगर निगम में सीएम हेल्प लाइन पर आने वाली सड़क, पानी, बिजली, सफाई की शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर पत्रिका ने शुक्रवार के अंक में आमजन की शिकायतों पर नगर निगम गंभीर नहीं, इसलिए बढ़ रही सीएम हेल्पलाइन पर पेंडेंसी, खबर प्रकाशित की थी, इसके बाद नगर निगम आयुक्त ने सक्रियता दिखाते हुए यह कार्रवाई की। बता दें कि सीएम हेल्पलाइन पर निगम में 1416 शिकायतें है। इनमें से 592 अभी भी पेंडिंग हैं।
Published on:
16 Sept 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
