
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले हजारों रुपए
ग्वालियर। डबरा से लगे भितरवार नगर में सेन्ट्रल बैंक से रुपए निकालने गए एक ग्रामीण युवक को झांसा देकर अन्य युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया बाद में उसके एकाउंट से 30700 रुपए निकाल लिए। पीडि़त युवक ने बैंक समेत पुलिस में शिकायती आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार जौरा निवासी राघवेन्द्र (27) वर्ष पुत्र संतोष सिंह मंगलवार की दोपहर भितरवार आया था।
यहां वह सेन्ट्र्ल बैंक के एटीएम पर पहुंचा और एटीएम कार्ड डालकर पैसे निकालने लगा। जब उक्त युवक से पैसे नहीं निकले तो एटीएम के अंदर अन्य युवक जो मौजूद था उसने मदद करने के बहाने राघवेन्द्र का कार्ड ले लिया और पैसे निकालने का प्रयास करने लगा।
इसी बीच उसने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल लिया और राघवेन्द्र से कहा कि पैसे नहीं निकल रहे है। तब राघवेन्द्र सीधे सेन्ट्रल बैंक पहुंचा और समस्या बताई। बैंक में जब कार्ड चेक किया गया तो पता चला कि वह बदल गया है।
इसी के साथ ही राघवेन्द्र के अकाउंट से 30700 की रकम निकाल ली गई है। इस पर राघवेन्द्र ने बैंक प्रबंधक को शिकायती आवेदन दिया इसके बाद थाने पहुंचकर वहां भी आवेदन दिया।
कराई जाएगी जांच
आपको बता दें कि अभी हाल ही में डबरा में भी एटीएम कार्ड बदलकर एक युवक के 15600 रुपए निकाल लिए थे। पीडि़त ने इस मामले की थाने में भी शिकायत की थी लेकिन अभी तक आरोपी नहीं पकड़ा गया है। वहीं इस मामले को लेकर भितरवार पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन से बात कर एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी की जांच कराई जाएगी।
Published on:
13 Jun 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
