19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: 2919 बुजुर्ग व दिव्यांगों ने डाला वोट, 353 घर पर नहीं मिले, 13 को फिर इनके घर जाएंगे

- सहमति के बाद कुछ घर पर नहीं मिले, मौत भी हो चुकी है...

less than 1 minute read
Google source verification
mp_assembly_election_news_1.jpg

विधानसभा चुनाव के लिए 2919 दिव्यांग व 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों ने अपना वोट डाला। लेकिन 353 बुजुर्ग व दिव्यांग घर पर नहीं मिले, जिसके चलते 13 नवंबर को मतदान दल इनके घर फिर से वोट डलवाने पहुंचेगे। यदि 13 नवंबर को घर नहीं मिलते हैं, तो वोट डालने का अधिकार खत्म हो जाएगा। इन मतदाताओं के घर पर वोट डालने के लिए बूथ तैयार किया गया था। वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई।

चुनाव आयोग ने इस बार बुजुर्गों को घर से वोट डालने की सुविधा दी है। इसके लिए 96 दल बनाए गए थे। पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए कर्मचारी तैयारी करते हैं, वैसी ही तैयारी मतदाता के घर पर की गई। गोपनीयता बनाए रखने के लिए बॉक्स बनाया गया। बैलेट पर सील लगाने के बाद बैलेट बॉक्स में अपना मतपत्र डाला। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। दो दिन में 2919 मतदाताओं ने अपने वोट डाल दिए।

फैक्ट फाइल
- 100 साल से अधिक उम्र के 165 मतदाता, इसमें 112 महिला बुजुर्ग मतदाता शामिल।
- बुजुर्ग व दिव्यांग से 306 की हो चुकी है मौत, इस कारण फॉर्म 12 डी नहीं लिया।
- 230 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अनुपस्थित मिले, जिसके चलते फॉर्म 12 डी नहीं पहुंच सका।

विधानसभा वोट मतदान
- ग्वालियर ग्रामीण 394 367
- ग्वालियर पूर्व 816 736
- ग्वालियर दक्षिण 627 588
- भितरवार 367 351
- ग्वालियर 685633
- डबरा 256244

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: 2018 में सरकार से दिखी थी कर्मचारियों की नाराजगी, इस बार ओल्ड पेंशन और प्रमोशन को लेकर नाराज