
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले से रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट की वजह से चार पहिया व दो पहिया वाहनों की बंपर बिक्री जारी है। गुरुवार को 280 कार, 156 दो पहिया वाहन बिके हैं, जिसमें 2 करोड़ 69 लाख रुपए की मर्सिडीज बिकी है। इस पर करीब 21 लाख रुपए की रोड टैक्स की बचत हुई है। इसके अलावा मेला से 66 लाख कीमत की बीएमडब्ल्यू, 60 लाख की वॉल्वो, 70 लाख की मर्सिडीज, 56 लाख की वॉल्वो सहित पांच महंगी कारें खरीदी गईं।
12 जनवरी से ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों की खरीद शुरू हुई थी। पहले दिन से ही वाहनों की बंपर बिक्री जारी है।
अब तक 2 हजार 878 चार व दो पहिया वाहनों की बिक्री हो चुकी है। इस बिक्री से ऑटोमोबाइल डीलरों के चेहरे खिले हैं, क्योंकि दीपावली के बाद वाहन बिक्री में गिरावट आ गई थी और लोग मेले की खरीद का इंतजार करने लगे थे। हर कंपनी के वाहन की बिक्री हो रही है। रोड टैक्स की छूट के चलते प्रदेश के दूसरे शहरों से भी लोग वाहन खरीदने ग्वालियर आ रहे हैं। महंगी कारें बिल्डर, हॉस्पिटल संचालक व बिजनेसमैन पसंद कर रहे हैं और उन्होंने कंपनी के नाम पर इनको खरीदा है।
शोरूमों पर गाड़ी देखने वालों की लगी भीड़
मेले के साथ-साथ वाहनों के शोरूम पर खरीदारों की भीड़ लगी है। गाड़ी देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। साथ ही अपनी बुक वाहन को खरीदने के लिए एजेंसी पहुंचे रहे हैं। वाहन तैयार होने के बाद मेले में सत्यापन के लिए लेकर जा रहे हैं। रोड टैक्स की छूट के चलते लोगों ने पहले से बुकिंग करा ली थी। डीलरों ने गाड़ी स्टॉक में रख ली थी। जिसके चलते वाहनों के टॉप वेरिएंट आसानी से मिल रहे हैं। बेस मॉडल पर वेङ्क्षटग आ रही है, लेकिन बुङ्क्षकग के बाद वाहन मेला अवधि में मिलने की पूरी संभावना है।
Updated on:
19 Jan 2024 08:28 am
Published on:
19 Jan 2024 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
