21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में भी शुरू हुई 5जी सेवा, सिम बदलने की जरूरत नहीं

इंतजार खत्म : सभी 5जी स्मार्ट फोन पर काम करेगा- 239 रुपए से अधिक के मौजूदा प्लान वाले ग्राहक कर सकेंगे उपयोग

2 min read
Google source verification
5g.jpg

,,

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उज्जैन, इंदौर और भोपाल के बाद अब ग्वालियर में भी 5जी सेवा शुरू हो गई है। ग्वालियर के लोगों को भी अब तेज रफ्तार से इंटरनेट सुविधा मिलने लगी है। जियो ने ग्वालियर में अपनी जियो टू 5जी सेवा की शुरुआत कर दी है।

मध्यप्रदेश के चार बड़े शहरों में शामिल ग्वालियर में भी तेज रफ्तार इंटरनेट का उपयोग किया जा सकेगा। जियो ने ग्वालियर में अपनी जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरूआत कर दी। फिलहाल ग्वालियर के कुछ इलाकों में इसकी शुरूआत की गई है। जियो पूरे शहर में 5जी सेवा देने के लिए नेटवर्क का विस्तार कर रही है। जैसे-जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार और रोल आउट पूरा करेगी, वैसे-वैसे शहर के अन्य इलाकों में भी 5जी सेवा शुरू हो जाएगी।

खास बात यह है कि जियो के मौजूदा ग्राहकों अपना नंबर बदले बिना ही 5जी सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। ये सुविधा उन ग्राहकों को मिलेगी जो कंपनी के 239 रुपए से अधिक के रिचार्ज का उपयोग कर रहे हैं। यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के अंतर्गत 1 जीबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्रदेश के जबलपुर में भी शुक्रवार से जियो ने 5जी सेवा प्रारंभ की है, इससे पूर्व जियो इंदौर और भोपाल में इसकी शुरूआत कर चुका है।

फोन में ऐसे काम करेगा 5जी

आपके पास 4जी सिम है और यह आपके 5जी स्मार्टफोन में 4जी/एलटीइ नेटवर्क के साथ अच्छी तरह से काम करता है, तो यह 5जी के साथ भी काम करेगा। मोबाइल में 5जी नेटवर्क इनेबल करने के लिए फोन की सेटिंग में जाने के बाद कनेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको मोबाइल नेटवर्क मिलेगा। इसमें जाने के बाद नेटवर्क मोड 5जी/एलटीइ/3जी/2जी (ऑटो मोड) को सिलेक्ट करें। फोन 5जी नेटवर्क के लिए तैयार हो जाएगा।

5जी मोबाइल होना जरूरी

जियो के मुताबिक 5जी की सेवा के लिए सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ 5जी मोबाइल फोन होना चाहिए।

जानकारी लेने पहुंचे ग्राहक

शुक्रवार को जैसे ही शहरवासियों को पता लगा कि जियो की 5जी सेवा प्रारंभ हो चुकी है, कंपनी के आउटलेट्स पर जाकर उन्होंने इसे शुरू करने की जानकारी ली। वहीं कई लोगों के फोन पर भी कंपनी की ओर से मैसेज आते रहे।