
ये कैसी सनक : घर के बाहर खड़ी 6 बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, करतूत कर देगी हैरान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिरफिरे युवक की अजीबो गरीब करतूत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, सनकी ने घर के बाहर खड़ी 6 बाइकों में आग लगा दी। इस आगजनी में 4 बाइक तो पूरी तरह से जलकर खाक ही हो गईं, जबकि दो बाईक क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं, मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने अनुज शर्मा नामक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि, शहर के हुजरात कोतवाली थाना इलाके के अंत्रगत आने वाले मनीराम के बाड़े में एक घर के बाहर खड़ी 6 बाईक अचानक धूं - धूं कर जल गईं। जानकारी लगते ही पहले तो स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू न पाने के चलते फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचा दमकल दल का वाहन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका। हालांकि, जबतक आग पूरी तरह बुझी, तबतक 4 बाईक जलकर पूरी तरह राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थीं। हालांकि, दो बाइकों में थोड़ी दूरी होने के कारण उनमें आग इतनी नहीं भड़क सकी, जिससे गुंजाइश है कि, उन्हें दोबारा रिपेयर किया जा सकता है।
सनकी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरु की। वहीं, पुलिस पड़ताल में पता चला कि, बाइकों में आग लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि इलाके में ही रहने वाला अनुज नामक एक सनकी युवक है। लोगों का कहना है कि, बाइकों को आग के हवाले करने वाला सनकी पहले भी स्थानीय लोगों को जान से मारने की धमकी तक दे चुका है। फिलहाल, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने धाराएं बढ़ाते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
Published on:
14 Feb 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
