
पुलिस की पकड़ से बाहर 80 कातिल, 47 बलात्कारी सहित 810 इनामी
ग्वालियर. गुंडे, बदमाशों की फेरहिस्त साल दर साल लंबी हो रही है। पुलिस के खाते में 810 इनामी फरार हैं। इनकी हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार समेत संगीन वारदातों में तलाश है। लेकिन तमाम जतन के बाद अपराधी पकड़ से बाहर हैं। इसलिए इनके सिर पर एक से 30 हजार तक का इनाम भी ठोका गया है। फिर भी नतीजे कमजोर हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कई अपराधियों की गर्दन नापी है। फिर भी 700 इनामियों की तलाश है।
फरार बदमाशों में 80 कातिल, 47 बलात्कारियों के अलावा हत्या की कोशिश, अपहरण, पाक्सो एक्ट, चिटफंड समेत लव जेहाद की आरोपी भी है। इनमें 32 साल पहले झांसी रोड़ की पॉश कॉलोनी में घुस कर डालने वाली बाबरिया गैंग और 17 बरस पहले शहर के नामचीन स्कूल संचालक राजकुमार भागचंदानी की सुबह सुबह घर मे ंघुसकर गोलियां मारकर हत्या करने वाले भी शामिल है।
खासबात है बरसों पहले हुए भागचंदानी हत्याकांड का आरोपी पुलिस रिकार्ड में 5 हजार का इनामी तो है। लेकिन हत्यारे की अभी तक पहचान ही नहीं हुई है। इन अपराधियों की तलाश में जुटे पुलिसकर्मी कहते हैं, फरार अपराधियों में कुछ तो पेशेवर हैं।
उन्हें पुलिस के सारे पैंतरे पता हैं। लेकिन कुछ राजनीति और रसूखदारों की वजह से भी पकड़ से बाहर हैं। इन अपराधियों के नाम वांटेड सूची में लिखे हैं, लेकिन उनकी गर्दन पकडऩे की हरी झंडी नहीं मिलती है। इसलिए इन अपराधियों के नाम साल दर साल वांटेड की सूची में जुड़ते हैं।
जो हाथ आया उसे दबोचा बाकी की कागजों में तलाश
इनामी बदमाशों के पकड़ से बाहर रहने की एक वजह अपराधियों की तलाश में कसावट नहीं होना है। पुलिसकर्मी कहते हैं संगीन वारदात के बाद तो अपराधियों की तलाश तेज रहती है। इस दौरान जो आरोपी धर गए वह धर गए। बाकी फरार की गिनती में चले जाते हैं। फिर उनकी तलाश में कसावट कमजोर ही रहती है। साल के आखिरी महीने में पेंडेंसी कम करने का दवाब रहता है। तब इनामियों की तलाश भी तेज होती है।
● संगीन अपराधों में दर्ज ज्यादातर अपराधी पुलिस की कार्रवाई से वाकिफ होते हैं। उन्हें पता होता है पुलिस ठिकाने पर दबिश देगी। इसलिए अपराध के बाद पुराना ठिकाना छोड़कर पहचान छिपाकर नए ठिकाने पर दुबकते हैं।
● संगठित अपराधों के वांटेड को उनके मददगार पुलिस से बचाते हैं।
● कानूनी जद से बचने के लिए जिला, प्रदेश बदलना भी अपराधियों की परिपाटी है।
देहात से ज्यादा शहर में वांटेड
● इनामी बदमाशों की सूची में शहर पुलिस के खाते में करीब 653 अपराधियों के नाम दर्ज हैं। जबकि देहात में इनकी गिनती 157 के करीब है।
तलाश की जा रही है
इनामी अपराधियों की तलाश की जा रही है। करीब 810 अपराधियों पर इनाम घोषित है। इनमें कई अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। 700 करीब वांटेड की तलाश है। क्राइम ब्रांच की टीमें उन्हें दबोचने में लगी हैं।
राजेश दंडौतियाएएसपी क्राइम ब्रांच
Published on:
25 Dec 2022 01:42 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
