24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online eKYC: 9वीं-12वीं के छात्रों को 31 तक करानी होगी ई-केवायसी

Online eKYC -शिक्षा पोर्टल पर छात्रों की ई-केवायसी के सत्यापन के लिए ऑप्शन चालू कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
gwa1.png

How to do eKYC of students from classes 9 to 12

ग्वालियर। कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति के लिए 31 अक्टूबर तक ई-केवायसी (ekyc) करानी होगी। इसके लिए बैंक खातों (bank account) को आधार से लिंक (aadhaar link) करवाना जरूरी है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार शिक्षा पोर्टल पर छात्रों की ई-केवायसी के सत्यापन के लिए ऑप्शन चालू कर दिया गया है।

छात्रों को ई-केवायसी (Online eKYC) की प्रक्रिया खुद करनी होगी। यह प्रक्रिया मोबाइल पर ओटीपी (mobile otp) के जरिए या फिर बायोमेट्रिक्स द्वारा की जा सकेगी। इसका सत्यापन शाला प्रभारी द्वारा किया जाएगा। इसमें छात्र की समग्र आइडी और आधार में जानकारी एक होना जरूरी है। अगर नाम या जन्मतिथि आदि में अंतर है तो ई-केवायसी रिजेक्ट हो जाएगी। इसके बाद छात्र को फिर ई-केवायसी करानी होगी, इसके बाद ही प्रोफाइल अपडेशन होगा। तभी छात्रवृत्ति खातों में पहुंच सकेगी। छात्रवृत्ति स्वीकृति के लिए संचालनालय द्वारा 31 अक्टूबर अंतिम तिथि रखी गई है। आधार से बैंक खाता लिंक नहीं होने पर छात्रवृति नहीं मिलेगी।

सरकार से मिलती है 28 प्रकार की छात्रवृत्ति

जिले में 9 से 12 तक एक लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इन विद्यार्थियों के लिए 28 तरह की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की जाती हैं। इसमें प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, एससी-एसटी व ओबीसी के छात्रों को पात्रता अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, सुदामा निर्धन छात्रवृत्ति, निशक्तजन छात्रवृत्ति, पितृहीन कन्या छात्रवृत्ति की सुविधा भी है। शाला स्तर पर मैपिंग व प्रोफाइल अपडेशन होने के बाद संकुल प्रभारी द्वारा पात्रता अनुसार छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाती है। इसके बाद वन क्लिक के माध्यम से छात्रों के खातों में सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। लेकिन कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए बैंक खातों को आधार से लिंक करवाना जरूरी है। इसके बाद ई-केवायसी हो जाने पर छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति का भुगतान हो सकेगा।

सभी प्राचार्य और बीईओ को निर्देश दिए हैं

शासन के आदेश अनुसार कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाता को आधार से लिंक करना होगा। साथ ही शिक्षा पोर्टल पर ई-केवाईसी करानी होगी, तभी छात्रवृत्ति मिलेगी। इस संबंध में सभी प्राचार्य व बीईओ को निर्देश दिए गए हैं।

-अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी