26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में प्यार की अर्जियां, दानपेटी में मिलीं अजीब चिट्ठियां, जानिए किसने क्या लिखा..

मंदिर की दानपेटी खुलने पर मिली प्यार की अर्जियां..किसी ने मांगी मोहब्बत तो किसी ने जॉब..

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटियों में पैसों और गहनों के साथ प्यार की अर्जियां भी मिली है। मंदिर प्रशासन ने जब मंदिर की दानपेटियों को खोला तो उनमे 15 लाख 50 हजार 270 रुपए, चांदी के‎ नाग-नागिन और महिलाओं के श्रृंगार का‎ कुछ सामान भी मिला।‎ मंदिर की दान पेटियों में जो अर्जियां मिली हैं उनमें से अधिकतर प्यार की हैं और कुछ नौकरी दिलाने की हैं। बता दें कि इससे पहले 12-13 नवंबर को मंदिर की सभी दान पेटियों को खोला गया था और तब इनमें से करीब साढ़े 6 लाख रुपए की राशि मिली थी जो कि दान स्वरूप मिली थी और अब 92 दिन बाद दान पेटियों के खुलने पर साढ़े 15 लाख रुपए से ज्यादा की दान राशि निकली है।

दान पेटी में निकलीं प्यार की अर्जियां
दानपेटी में जो प्यार की अर्जियां मिली हैं उनमें से एक छात्रा की है जिसने अपनी चिट्ठी में लिखा है प्लीज भगवान जी, मेरी करन से शादी हो जाए और जीडी में सिलेक्शन हो जाए। मेरी बहन की अच्छे घर में शादी हो जाए इतनी कृपा करें भगवान जी। भगवान जी मेरे और करन के परिवार और हमारे देश की रक्षा करना।

यह भी पढ़ें- गर्मी आते ही फटा मोबाइल, युवक झुलसा, जाने पूरा मामला

हम तो कह नहीं पा रहे, महादेव आप ही इशारा दे दो
एक भक्त ने लिखा है- महादेव, हमें आप पर बहुत भरोसा है इसीलिए सब कह रहे हैं। हमें जो चाहिए, वो दे देना प्लीज...। आप पर भरोसा है, इसीलिए हम कुछ भी कह रहे। आप ही उसे इशारा दे दो कुछ महादेव...। महादेव हमें आपके साथ की बहुत जरूरत है। हम तो उससे कह नहीं सकते, बस आप ही कुछ करो। भगवान हमारे नसीब में लिख दो उसे...। अब बहुत सब्र कर लिया, हम दोनों को एक कर दो। मेरी मन्नत पूरी कर दो भगवान। इसके अलावा भी कुछ अर्जियां मिली हैं जिनमें अच्छी नौकरी की कामना भक्तों ने महादेव से की है।

देखें वीडियो- धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाएं हद से न गुजर जाएं !