9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जितना चाहे उतना ले जाओ तेजाब, कोई रोक टोक नहीं कोई कागज भी नहीं दिखाना

acid selling openly in shivpuri administration have no idea : बैटरी वालों की दुकान पर जहां ऑर्डर पर नमक का तेजाब के अलावा गंधक का तेजाब का स्टॉक सप्लाई किया जा रहा है

2 min read
Google source verification
acid selling openly in shivpuri administration have no idea

acid selling openly in shivpuri administration have no idea

शिवपुरी. प्रदेश सरकार ने एसिड की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को जारी कर दिए हैं, लेकिन शिवपुरी शहर में नमक और गंधक का एसिड खुलेआम बिक रहा है। बैटरी वालों की दुकान पर जहां ऑर्डर पर नमक का तेजाब के अलावा गंधक का तेजाब का स्टॉक सप्लाई किया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब पत्रिका ने एक परचूनी की दुकान पर स्टिंग करते हुए दुकानदार से तेजाब मांगा तो कुछ ही देर में वहां काम करने वाला लड़का बोतल ले आया, जबकि परचूनी की दुकान पर बिकने वाले एसिड से ही पिछले दिनों राजेश्वरी रोड पर एक युवती पर अटैक हो चुका है।

राजेश्वरी रोड पर एसिड से किया था युवती पर अटैक
शहर के राजेश्वरी रोड पर सबसे अधिक युवक-युवतियों की आवाजाही रहती है, क्योंकि यहां पर सबसे अधिक कोचिंग हैं। इस रोड पर कुछ वर्ष पूर्व एक युवक ने पैदल जा रही एक युवती के चेहरे पर नमक का तेजाब फेंक दिया था, जिससे युवती का चेहरा काला पड़ गया था। बाद में पुलिस ने तेजाब फेंकने वाले युवक को पकड़ लिया था।

स्टिंग नंबर : 1
स्थान : झांसी तिराहा गली में बैटरी की दुकान
रिपोर्टर : आपके पास तेजाब मिल जाएगा?
दुकानदार : मिल जाएगा, लेकिन कौन सा वाला चाहिए?।

रिपोर्टर : नमक का तेजाब चाहिए, कितने का है?
दुकानदार : मिल जाएगा और 12 रुपए की एक बोतल देते हैं, जो बाजार में 20 रुपए में बेचा जाता है।

रिपोर्टर : बैराड़ के एक गांव में हमारे मित्र की दुकान है, उसे थोक में चाहिए।
दुकान का कर्मचारी : किस गांव में भेजना है, हमारा माल तो बैराड़ क्षेत्र में सप्लाई होता है। गांव बता दो तो हम उसे सीधे ही भिजवा देंगे।

यह भी हुई चर्चा : दुकानदार से पूछा कि क्या गंधक का तेजाब मिल जाएगा, तो वे बोले कि हां, वह भी मिल जाएगा, लेकिन वह महंगा आता है और 200 रुपए में एक लीटर की बोतल मिलेगी। उसका कहना था कि सप्लाई भेजने वाला दिल्ली गया है, वह कल मिल जाएगा। दुकानदार ने बातचीत में कहीं भी यह नहीं कहा कि तेजाब लेने के लिए किसी तरह के किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

स्टिंग नंबर : 2
स्थान: अस्पताल चौराहा नाले के पास परचूनी की दुकान
रिपोर्टर : आपके पास तेजाब की बोतल मिलेगी?
दुकानदार : हां कहते हुए दुकानदार ने दुकान पर काम करने वाले लड़के को इशारा किया। कुछ ही देर में वह नमक के तेजाब की बोतल लेकर आ गया।

रिपोर्टर : यह तेजाब की बोतल कितने रुपए की है?
दुकानदार : यह बोतल 20 रुपए की है।

यह भी हुई चर्चा : परचूनी की दुकान पर बेचे जा रहे तेजाब की बोतल को बिना किसी पेपर में लपेटे हुए दुकानदार सीधे ही पॉलीथिन में रखकर देने लगा। जब उससे कहा कि तेजाब ऐसे खुलेआम ले जाने में कोई परेशानी तो नहीं है, इसे पेपर में लपेट कर दे दो। दुकानदार ने कहा कि कोई समस्या नहीं है और फिर उसने पेपर में लपेटकर बोतल दे दी।

खुलेआम बिक रहा तेजाब
गुरुद्वारा चौक पर स्थित बैटरी व वाहन मिस्त्री की दुकानों पर तेजाब की बोतलें सजी रहती हैं। इन दुकानदारों से तेजाब पूछना नहीं पड़ता, वह तो दुकान के काउंटर पर ही रखकर बेचा जा रहा है।

किसी भी तरह के तेजाब की खुले में बिक्री नहीं कर सकते, यदि कोई दुकानदार बेच रहा है तो उसके लिए लायसेंस होना जरूरी होता है। परचूनी की दुकानों पर या कहीं बिना लायसेंस के थोक में तेजाब बेचा जा रहा है तो वहां कार्यवाही करवाएंगे। तेजाब बेचने का लायसेंस होना चाहिए तथा उसे अपने स्टॉक की जानकारी भी प्रशासन को देनी पड़ेगी।
आरएस बालोदिया, एडीएम शिवपुरी