
शिवपुरी लिंक रोड पर तेज रफ्तार से गुजरे तो होगी कार्रवाई, स्कूली वाहनों के चेक किए गवर्नर
ग्वालियर। स्कूली बच्चों की सुरक्षा की तरफ पुलिस ने फोकस किया है। इसमें सिक्योरिटी विजिन दो थ्योरियों पर बनाया है। पहले पार्ट उन वाहनों को परखा जा रहा है जो बच्चों को स्कूल लाते ले जाते हैं। वाहन मालिक उनमें सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें चेक किया। वहीं शिवपुरी लिंक रोड पर पुलिस स्पीड रडार लगाकर वाहनों की रफ्तार चेक करेगी। इसके अलावा स्कूली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए जाएंगे।
शिवपुरी लिंक रोड पर स्कूली वाहनों के साथ कई बार हादसे हो चुके हैं। इनमें वाहन चालकों की लापरवाही नादानों की जान के लिए खतरा बनी है। इस रूट पर चलने वाले वाहन स्कूली बच्चों के लिए खतरा नहीं बनें इसलिए गुरुवार से पुलिस लिंक रोड पर स्कूलों के पास स्पीड रडार लगाएगी और तेज वाहनों को पकड़ेगी। एएसपी पंकज पाण्डेय ने बताया स्कूली बच्चों को घर से स्कूल लाने और ले जाने वाले वाहन कितने सुरक्षित हैं उन्हें भी परखा जा रहा है। इसलिए मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने करीब ७५ स्कूली वाहनों में स्पीड गर्वनर, ओवर लोडिंग की स्थित को परखा। इसके साथ इन वाहनों फस्र्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, जीपीएस की सुविधाएं और ड्राइवर के लाइसेंस को भी चेक किया। जिन स्कूली वाहनों में खामियां थीं। उन स्कूलों में यातायात प्रबंधन और वाहन मालिक को हिदायत दी कि इन्हें दुरुस्त करें। अगली बार चेकिंग में सुरक्षा इंतजामों में गड़बड़ी मिली तो उन पर कार्रवाई होगी।
पुलिस और खेल विभाग देगा ट्रेनिग, छात्राओं को सिखाएंगे सेल्फ डिफेंस
एएसपी पांडे ने बताया स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को भी अपनी सुरक्षा में पुख्ता किया जाएगा। पुलिस और खेल विभाग संयुक्त रूप से इस मुहिम को चलाएंगे। बुधवार से शहर के दो स्कूलो में दोनों विभाग जाकर छात्राओं को यह बताएंगे कि किस तरह उन्हें मनचलों, वहशी लोगों से बचना है। इसमें पुलिस गुडटच, बैडटच पर फिल्म दिखाकर छात्राओं को अलर्ट करेगी जबकि खेल विभाग उन्हें करार्ट, कुंगफू, ताइक्वांडो जैसे मार्शल आर्ट के गुर सिखाएगा।
Published on:
05 Jul 2018 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
