
ग्वालियर. ग्वालियर में एक नवविवाहिता ने अपने ही पूर्व प्रेमी के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक एक्स बॉयफ्रेंड उसे फोन कर 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है और धमकी देता है कि अगर पैसे नहीं दिए तो शादी के पहले जो अश्लील तस्वीरें ली थीं उन्हें वायरल कर देगा। जब उसने पूर्व प्रेमी का विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
शादी के बाद एक्स बॉयफ्रेंड कर रहा परेशान
मामला शहर के बिलौआ थाना इलाके कैमपुरा का है जहां रहने वाली 22 साल की नवविवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है उसका पूर्व प्रेमी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी और उसके परिवार में घनिष्ठ संबंध हैं इसलिए दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया लेकिन बाद में परिजन ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी और अब जब उसकी शादी को 6 महीने हो चुके हैं तो एक्स बॉयफ्रेंड राजेश चौरसिया उसे परेशान कर रहा है। कुछ दिनों से वो लगातार फोन कर धमकी देता है कि उसे 50 हजार रुपए चाहिए और अगर पैसे नहीं दिए तो शादी से पहले लिए गए अश्लील फोटोज पति को भेज देगा और सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
पहले समझाया नहीं माना तो की शिकायत
पीड़िता ने बताया कि उसने पहले तो पूर्व प्रेमी राजेश को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन राजेश नहीं माना उलटा उसे ही जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद उसने अपने भाई को पूरी बात बताई। भाई ने भी राजेश से बात की लेकिन वो समझने को तैयार ही नहीं है जिसके कारण अब उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके घर भी गई थी लेकिन वो फरार हो गया है।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
10 Mar 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
