27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, जमकर चले लात घूंसे, जानें वजह

Gwalior News : 1000 बिस्तर वाले अस्पताल में पुरुषोत्तम बघेल नाम के युवक को लाया गया था। युवक को सांप ने डंसा था। इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद डॉक्टरों और मृतक के परिजन के बीच जमकर विवाद हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Gwalior News

Gwalior News :मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित एक अस्पताल में युवक की मौत पर जमकर बवाल मच गया। इस दौरान डॉक्टरों और परिजन के बीच जमकर मारपीट भी हुई। दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला शहर के कंपू थाना इलाके में स्थित 1000 बिस्तर अस्पताल का है। यहां इलाज के लिए पुरुषोत्तम बघेल नाम के युवक को सांप के डंस लिया था। जिसपर परिजन उसे इलाज के लिए लाए थे। हालांकि, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन ने उसके इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- दुकान खोलकर अंदर पहुंचा दुकानदार, सामने फन फैलाए बैठा था विशाल कोबरा, Video

दोनों तरफ से जमकर चले लात घूंसे

देखते ही देखते नाराज परिजन और डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया, जो कुछ ही देर में इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से मारपीट शुरु हो गई। इधर, मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। लेकिन, मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।