26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के बाद अब एमपी के इस शहर की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले ही AIQ पहुंचा 263 के पार

ग्वालियर शहर की हवा तेजी से हो रही जहरीली। त्योहारी सीजन में बिगड़ती फिजा ने बढ़ाई चिंता।

less than 1 minute read
Google source verification
Gwalior air pollution

दिल्ली के बाद अब एमपी के इस शहर की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले ही AIQ पहुंचा 263 के पार

देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश के भी एक शहर की फिजा में दिवाली से पहले जहरीली हवा बढ़ रही है। हम बात कर रहे हैं सूबे के ग्वालियर शहर की, जहां इन दिनों हवा सांस लेने लायक नहीं बच पा रही है। शहर में उठता धुआं और धूल का गुबार अब हवा को तेजी से जहरीला बना रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 263 पर पहुंच गया है। ऐसे में परिवहन विभाग की टीम और ट्रैफिक विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतर आया है।


शहर में लगातार बिगड़ रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स ने लोगों की चिंता बढ़ाई दी है। इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस शहर के फूल बाग चौराहे समेत अन्य प्रमुख चौराहों पर कार और बाइक की पॉल्यूशन कंट्रोल कार्ड की चेकिंग करने में जुट गई है। जिन वाहन चालकों के पास पॉल्यूशन कंट्रोल कार्ड नहीं है, विभाग द्वारा उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- भोपाल गैस कांड पर आ रही है झकझोर देने वाली 'द रेलवे मेन' वेब सीरीज, अहम भूमिका में हैं इरफान खान के बेटे बाबील


दिवाली से पहले पॉल्यूशन बढ़ा रहा चिंता

चिंता की बात यह है कि दिवाली से पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स की ऐसी हालत से कहीं त्योहार की आतिशबाजी पर असर न डाल दे। आपको बता दें कि हवा का दूषित होना सभी के लिए नुकसानदायक होता है। इससे दमा और हृदय संबंधित बीमारियों वाले मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है।