
आज के समय में बेटियां बेटियों से कम नहीं हैं और हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों के कंधों से कंधा मिलाकर चल रही हैं। लेकिन इसके बावजूद आज भी समाज में ऐसे कई लोग हैं जो बेटियों को बेटों से कम आंकते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। जहां अपनी 12 दिन की मासूम बेटी को लेकर एक महिला एसपी की जनसुनवाई में पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस अधिकारियों ने महिला को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
'बेटी को बेच दो या फेंक दो'
महिला ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले 21 जून 2021 को झांसी के रहने वाले सोमित से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही सास उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगी। काफी दिनों तक उसने सास की हरकतों को सहन किया लेकिन बाद में पति को किसी तरह मनाकर ग्वालियर में किराए का कमरा लेकर रहने के लिए आ गई। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और बीते 19 जुलाई को उसने कमलाराजा अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया। 29 जुलाई को सोमित नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से गया। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया और जब उसने उसे फोन किया तो सोमित ने कहा कि अगर मेरे साथ रहना है तो बेटी को कहीं फेंक आओ या फिर बाजार में कहीं बेच दो। क्योंकि मैं उसका खर्च नहीं उठा सकता हूं।
एसपी से लगाई गुहार
पति के छोड़कर जाने के बाद पीड़ित महिला अपनी 12 दिन की मासूम बेटी को गोद में लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई। महिला ने जब पुलिस अधिकारियों को अपनी आपबीती बताई तो वो भी हैरान रह गए। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। महिला ने पुलिस अधिकारियों को ये भी बताया है कि उसकी मां दूसरों के घरों में काम कर अपनी जिंदगी चला रही है ऐसे में वो उसका व उसकी बेटी का खर्चा कैसे उठा पाएगी।
देखें वीडियो- रील के चक्कर में 'खेबड़ी' जोड़ी की बड़ी गलती, पड़ सकती है भारी
Published on:
02 Aug 2023 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
