22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे भगवान ! पिता बोला- बेटी को बेच दो या फेंक दो, जानिए पूरा मामला

बेटी के जन्म के बाद पति ने पत्नी को छोड़ा, वापस आने के लिए रखी शर्त- या तो बेटी को बेच दो या फिर फेंक दो, 12 दिन की बेटी के साथ मां ने लगाई एसपी से गुहार ।

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

आज के समय में बेटियां बेटियों से कम नहीं हैं और हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों के कंधों से कंधा मिलाकर चल रही हैं। लेकिन इसके बावजूद आज भी समाज में ऐसे कई लोग हैं जो बेटियों को बेटों से कम आंकते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। जहां अपनी 12 दिन की मासूम बेटी को लेकर एक महिला एसपी की जनसुनवाई में पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस अधिकारियों ने महिला को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

'बेटी को बेच दो या फेंक दो'
महिला ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले 21 जून 2021 को झांसी के रहने वाले सोमित से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही सास उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगी। काफी दिनों तक उसने सास की हरकतों को सहन किया लेकिन बाद में पति को किसी तरह मनाकर ग्वालियर में किराए का कमरा लेकर रहने के लिए आ गई। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और बीते 19 जुलाई को उसने कमलाराजा अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया। 29 जुलाई को सोमित नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से गया। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया और जब उसने उसे फोन किया तो सोमित ने कहा कि अगर मेरे साथ रहना है तो बेटी को कहीं फेंक आओ या फिर बाजार में कहीं बेच दो। क्योंकि मैं उसका खर्च नहीं उठा सकता हूं।

यह भी पढ़ें- Leopard Attack : आंगन में सो रहे बेटे को उठाकर ले जा रहे तेंदुए से भिड़ गया पिता, जानिए फिर क्या हुआ

एसपी से लगाई गुहार
पति के छोड़कर जाने के बाद पीड़ित महिला अपनी 12 दिन की मासूम बेटी को गोद में लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई। महिला ने जब पुलिस अधिकारियों को अपनी आपबीती बताई तो वो भी हैरान रह गए। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। महिला ने पुलिस अधिकारियों को ये भी बताया है कि उसकी मां दूसरों के घरों में काम कर अपनी जिंदगी चला रही है ऐसे में वो उसका व उसकी बेटी का खर्चा कैसे उठा पाएगी।

देखें वीडियो- रील के चक्कर में 'खेबड़ी' जोड़ी की बड़ी गलती, पड़ सकती है भारी