scriptडर का माहौल खत्म….! फिर भी 30 मई तक ‘जम्मू’ जाना होगा कठिन | After the Pahalgam terror attack, there is a huge waiting list in trains to Jammu | Patrika News
ग्वालियर

डर का माहौल खत्म….! फिर भी 30 मई तक ‘जम्मू’ जाना होगा कठिन

MP News: पिछले तीन-चार दिन से ग्वालियर से जम्मू जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है।

ग्वालियरMay 15, 2025 / 02:17 pm

Astha Awasthi

indian railway

indian railway

MP News: पहलगाम में आंतकी हमले के बीच जम्मू कश्मीर में डर के माहौल के चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी। 23 मई के आसपास तो कई ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों ने अपने टिकट भी कैंसिल करा लिए थे। लेकिन अब स्थिति सामान्य होते ही यात्रियों की संख्या एक बार फिर से जम्मू की तरफ बढ़ने लगी है।
हालात यह हो गए है कि जम्मू की ट्रेनों में इन दिनों लंबी वेटिंग मिल रही है। यह वेटिंग लंबी होती जा रही है। पिछले तीन-चार दिन से ग्वालियर से जम्मू जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। रेलवे अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में जम्मू के लिए यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी।

मिल रहा है वेटिंग टिकट

ग्वालियर से जम्मू जाने के लिए कई ट्रेनें है। जिसमें मालवा, झेलम एक्सप्रेस हर दिन जाती है। वहीं सप्ताह में हम सफर एक्सप्रेस और अंडमान एक्सप्रेस भी जाती है। इसमें मालवा, झेलम में 30 मई तक वेटिंग आ रही है। वहीं यही हाल वीकली ट्रेनों का है।
ये भी पढ़ें: भोपाल पुलिस को मिलेगा ‘डिजिटल वायरलेस सेट’, मिनटों में ट्रैक होगी लोकेशन

गर्मियों में रहती है भीड़

गर्मियों की छुट्टी होते ही जम्मू की तरफ घूमने वालों की प्लानिंग शुरू हो जाती है। कुछ यात्रियों ने तो अपने टिकट कैंसिल करा लिए थे। लेकिन अब एक बार फिर से रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ होने लगी है।

Hindi News / Gwalior / डर का माहौल खत्म….! फिर भी 30 मई तक ‘जम्मू’ जाना होगा कठिन

ट्रेंडिंग वीडियो