हालात यह हो गए है कि जम्मू की ट्रेनों में इन दिनों लंबी वेटिंग मिल रही है। यह वेटिंग लंबी होती जा रही है। पिछले तीन-चार दिन से ग्वालियर से जम्मू जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। रेलवे अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में जम्मू के लिए यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी।
मिल रहा है वेटिंग टिकट
ग्वालियर से जम्मू जाने के लिए कई ट्रेनें है। जिसमें मालवा, झेलम एक्सप्रेस हर दिन जाती है। वहीं सप्ताह में हम सफर एक्सप्रेस और अंडमान एक्सप्रेस भी जाती है। इसमें मालवा, झेलम में 30 मई तक वेटिंग आ रही है। वहीं यही हाल वीकली ट्रेनों का है। ये भी पढ़ें: भोपाल पुलिस को मिलेगा ‘डिजिटल वायरलेस सेट’, मिनटों में ट्रैक होगी लोकेशन गर्मियों में रहती है भीड़
गर्मियों की छुट्टी होते ही जम्मू की तरफ घूमने वालों की प्लानिंग शुरू हो जाती है। कुछ यात्रियों ने तो अपने टिकट कैंसिल करा लिए थे। लेकिन अब एक बार फिर से रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ होने लगी है।